किन्नौरः जिला के कल्पा मंडल में बीजेपी ने अपने समर्थित प्रतियाशियों को मैदान में उतार दिया है. बीजेपी कल्पा मंडल के अध्यक्ष परविंदर नेगी ने रिकांगपिओ में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला किन्नौर के पंचायती राज चुनावों को लेकर बीजेपी के हर मंडल स्तर पर बैठक हो रही है, जिसमें उनके पास कल्पा व पूह मंडल की जिम्मेदारी दी गयी है. जिला के कल्पा व पूह मंडल में जिला परिषद के प्रतियाशियों के बाद पंचायत समिति के प्रतियाशियों के नाम घोषित किये गए है.
बीजेपी कल्पा मंडल के अध्यक्ष परविंदर नेगी ने कहा कि जिला पंचायतीराज चुनावों को लेकर काफी गम्भीर है. ऐसे में बूथ स्तर पर बैठकों के बाद मंडल की ओर से पंचायत के सभी प्रतियाशियों के नाम की घोषणा की जा रही है.
कल्पा में बीजेपी ने प्रतियाशियों मैदान में उतार
उन्होंने कहा कि जिला के कल्पा मंडल में 15 लोगों को पंचायत समिति चुनावों के लिए मैदान में उतार दिया है, जिसमें 8 महिला व 7 पुरुष शामिल है. वहीं, पूह मंडल में 8 महिला व 7 पुरुष पंचायत समिति चुनावों में मैदान में उतारे जाएंगे, जिसमें बीजेपी के सभी पदाधिकारी भी चुनावों में मदद करेंगे.
गांव- गांव जाकर लोगों को करेंगे जागरूक
परविंदर नेगी ने कहा कि बीजेपी मंडल कल्पा, पूह, निचार मिलकर अपनी पंचायत समिति, जिला परिषद व पंचायत प्रधान व उपप्रधान, सदस्यों को जिताने के लिए गांव- गांव जाकर लोगों को सरकार की योजना व विकास के किये गए कार्यों के बारे में बताएगी.
गांव का करेंगे विकास
साथ ही पंचायत चुनावों में बीजेपी समर्थित प्रतियाशियों को मतदान देकर जिताने के बाद उस पंचायत के विकास करने का वादा भी करेंगे. उन्होंने कहा कि जिला के सभी पंचायतों में इस बार बीजेपी समर्थित लोग ही जीतकर आएंगे और गांव का विकास करेंगे.