मंडी दौरे पर सीएम जयराम
गृह जिला मंडी के दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर. सीएम जयराम ठाकुर आज कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में 48 घंटों के लिए मौसम विभाग (Weather Department) ने राज्य के 10 जिलों के लिए भारी बारिश (Heavy Rain) को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. इस दौरान लैंडस्लाइड (Landslide) और नदियों (Rivers) के उफान पर होने की चेतावनी भी जारी की गई है.
बारिश का कहर, हिमाचल में अब तक 9 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. बारिश के रेड अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में मंगलवार रात से अब तक करीब 9 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं. लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
तोजिंग नाला से अब तक 7 शव बरामद
लाहौल घाटी के तोजिंग नाला से अब तक 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. बीते दिन नाला में आई बाढ़ के चलते 10 लोग लापता हो गए थे. लापता लोगों की तलाश जारी है.
पीएम मोदी आज छात्रों व शिक्षकों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में पॉलिसी मेकर्स, स्टूडेंट्स और टीचर्स को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअली होगा.
दिल्ली दौरे पर ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. आज ममता बनर्जी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जावेद अख्तर और शबाना आजमी से मुलाकात करेंगी.
दिल्ली विधानसभा का सत्र
दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के दौरान सत्ता पक्ष किसानों का मुद्दा उठा सकती है. राकेश अस्थाना की दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्ति का मुद्दा भी उठेगा.
संजय दत्त का जन्मदिन
आज अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन है. फिल्म रॉकी से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले अभिनेता संजय दत्त ने अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीता है. नायक से लेकर खलनायक तक की भूमिका संजय दत्त ने बड़े पर्दे पर निभाई है.
ये भी पढ़ें: अगले तीन दिनों तक हाई अलर्ट पर रहेंगे सभी जिलों के डीसी: सीएम जयराम