कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम की समीक्षा बैठक
सीएम जयराम ठाकुर आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर अधिकारियों से करेंगे चर्चा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में वर्तमान हालात का लेंगे जायजा.
मौसम साफ रहने के आसार
हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राज्य में प्री-मानसून 11 जून को दस्तक दे देगा, जबकि प्रदेश में मानसून 20 जून तक दस्तक दे सकता है.
करसोग दौरे पर रहेंगे महेंद्र सिंह ठाकुर
आज करसोग दौरे पर रहेंगे हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर. इस दौरान महेंद्र सिंह ठाकुर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही आठ ग्राम केंद्रों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश देंगे.
साल का पहला सूर्य ग्रहण
साल का पहला सूर्य ग्रहण आज लगेगा. भारतीय समय अनुसार सूर्य ग्रहण दोपहर 01.42 बजे से शाम 06.41 बजे तक रहेगा. साल 2021 का यह पहला सूर्य ग्रहण है. सूर्य ग्रहण भारत में सभी जगहों पर नजर नहीं आएगा. भारत में इसे आंशिक रूप से ही देखा जा सकेगा, लेकिन अरुणाचल प्रदेश से इसे देखा जा सकेगा.
वट सावित्री अमावस्या व शनि जयंती आज
ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को आज वट सावित्री अमावस्या है. हिन्दू धर्म में विवाहिताओं के लिए करवा चौथ की तरह वट सावित्री का उपवास भी काफी महत्व रखता है. इस उपवास को यदि सुहागिनें रखती हैं तो पति की लंबी आयु का शुभाशीर्वाद मिलता है. वहीं, आज शनि जयंती भी है. शनि मन्दिरों में तेलाभिषेक सहित अन्य आयोजन होंगे.
जबलपुर से ओवरनाइट ट्रेन का संचालन
आज से जबलपुर से दोबारा ओवरनाइट ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. रेलवे बोर्ड ने इसे हरी झंडी दे दी है. कोरोना संक्रमण के कारण कुछ दिनों के लिए ट्रेन का संचालन बंद किया गया था, लेकिन अब यह फिर से शुरू हो रहा है.
मुंबई में आफत की बारिश
मुंबई में आफत की बारिश, मलाड वेस्ट क्षेत्र में इमारत ढहने से कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं, मौसम विभाग ने आज मुंबई में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
सिंगर मीका सिंह का जन्मदिन
आज भारतीय पॉप सिंगर और रैपर मीका सिंह का जन्मदिन है. मीका ने कई बंगाली फिल्मों में भी अपनी आवाज़ दी है. वह एक बेहद लोकप्रिय पंजाबी गायक भी हैं. इसके अलावा मीका सिंह ने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए हैं.
भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा आज लिस्बन के टूर्नामेंट में लेंगे भाग
भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा आज लिस्बन में एक प्रतियोगिता में लेंगे. इससे वह एक साल से भी अधिक समय बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से लौट कर यूं ही नहीं गरज रहे सीएम जयराम, क्या है इस आत्मविश्वास का राज