ETV Bharat / city

विकासनगर के भरत भंडारी ने पेश की कला की मिसाल, धागों से तैयार किया मां काली का चित्र - शिमला न्यूज

विकासनगर के भरत भंडारी ने लॉकडाउन में मां काली का चित्र धागों से तैयार किया. उन्होंने बताया कि इस चित्र को तैयार करने में उन्हें लगभग 25 दिन का समय लगा. जिसे पूरा करने के बाद उन्होंने देवनगर स्थित काली माता मंदिर की प्रबंधन कमेटी को भेंट किया.

bharat-bhandari-of-vikasnagar-made-goddess-kali-pictures-with-thread
फोटो.
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 12:51 PM IST

शिमलाः कोविड 19 के इस दौर में बहुत से लोगों ने अपना रोजगार गवां दिया था तो बहुत से लोगों की नौकरियां छीन गई थी, लेकिन यही कोविड कुछ लोगों को लिए नए अवसर तलाशने के साथ ही अपने खोए हुए हुनर को तराशने का ऐसा अवसर लेकर आया और उन्हें अपने असल हुनर की पहचान करवाई.

ऐसा ही कुछ अवसर यह कोरोना काल विकासनगर के भरत भंडारी के लिए भी लेकर आया, जिनके पास कोविड-19 के दौरान जब कोई काम नहीं था तो उन्होंने अपने एक ऐसे हुनर को तराशा जो वह अपने कामकाज के बीच में कहीं खो चुके थे.

वीडियो रिपोर्ट.

मां काली अद्भुत चित्र

इस हुनर को तराश कर ही उन्होंने अपनी एक ऐसी इच्छा को पूरा किया, जिसे वह बहुत लंबे समय से पूरा करना चाह रहे थे. भरत भंडारी ने अपने हुनर को तराशते हुए धागों से मां काली का एक ऐसा अद्भुत चित्र तैयार किया है, जिसकी प्रशंसा सभी लोग कर रहे हैं.

घर बैठे धागों से बनाया मां काली का चित्र

कोविड की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के बीच में जब भरत भंडारी का टैक्सी व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया तो उन्होंने इससे हार नहीं मानी. वह ना तो हताश हुए और ना ही परेशान हुए. उन्होंने इस परेशानी में भी अपने लिए अवसर तलाशा और अपने अंदर की छिपी प्रतिभा को निखारने की कोशिश की. उन्होंने घर बैठे ही धागों से मां काली का चित्र बनाना शुरू किया.

चित्र देव नगर स्थित मां काली मंदिर में किया भेंट

कोविड की वजह से उन्होंने मां काली का एक चित्र तैयार किया, जिसे उन्होंने देव नगर स्थित मां काली के मंदिर में भेंट किया. उनके द्वारा धागे से तैयार किए गए मां काली के चित्र को देखकर हर कोई हैरान है और उसकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.

वहीं, भरत भंडारी ने बताया कि कोविड-19 के बीच जब उनका टैक्सी व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया तब उनके पास करने को कुछ नहीं था. ऐसे में उन्होंने अपने हुनर को तराशा जिसे वह काफी समय से काम की व्यवस्ता के चलते समय नहीं दे पा रहे है.

चित्र तैयार करने में लगा 25 दिन का समय

उन्होंने बताया कि इस चित्र को तैयार करने में उन्हें लगभग 25 दिन का समय लगा. जिसे पूरा करने के उन्होंने देवनगर स्थित काली माता मंदिर की प्रबंधन कमेटी को भेंट किया.

मंदिर की दीवार पर लगाया चित्र

कमेटी की ओर से यह चित्र मंदिर की दीवार पर लगाया गया है, जिससे मंदिर में आने वाले भक्त मां काली के दर्शन कर सकें. मंदिर के पुजारी ने भी भरत भंडारी के बनाए गए महाकाली के चित्र की सराहना की और कहा कि इस चित्र को बनाने के लिए प्रयोग हुए हर एक धागे में देवी मां के प्रति एक सच्ची व पवित्र आस्था छिपी है.

ये भी पढ़ें: HPU को खोलने को लेकर आज होगा फैसला, बैठक कर एचपीयू करेगा चर्चा

शिमलाः कोविड 19 के इस दौर में बहुत से लोगों ने अपना रोजगार गवां दिया था तो बहुत से लोगों की नौकरियां छीन गई थी, लेकिन यही कोविड कुछ लोगों को लिए नए अवसर तलाशने के साथ ही अपने खोए हुए हुनर को तराशने का ऐसा अवसर लेकर आया और उन्हें अपने असल हुनर की पहचान करवाई.

ऐसा ही कुछ अवसर यह कोरोना काल विकासनगर के भरत भंडारी के लिए भी लेकर आया, जिनके पास कोविड-19 के दौरान जब कोई काम नहीं था तो उन्होंने अपने एक ऐसे हुनर को तराशा जो वह अपने कामकाज के बीच में कहीं खो चुके थे.

वीडियो रिपोर्ट.

मां काली अद्भुत चित्र

इस हुनर को तराश कर ही उन्होंने अपनी एक ऐसी इच्छा को पूरा किया, जिसे वह बहुत लंबे समय से पूरा करना चाह रहे थे. भरत भंडारी ने अपने हुनर को तराशते हुए धागों से मां काली का एक ऐसा अद्भुत चित्र तैयार किया है, जिसकी प्रशंसा सभी लोग कर रहे हैं.

घर बैठे धागों से बनाया मां काली का चित्र

कोविड की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के बीच में जब भरत भंडारी का टैक्सी व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया तो उन्होंने इससे हार नहीं मानी. वह ना तो हताश हुए और ना ही परेशान हुए. उन्होंने इस परेशानी में भी अपने लिए अवसर तलाशा और अपने अंदर की छिपी प्रतिभा को निखारने की कोशिश की. उन्होंने घर बैठे ही धागों से मां काली का चित्र बनाना शुरू किया.

चित्र देव नगर स्थित मां काली मंदिर में किया भेंट

कोविड की वजह से उन्होंने मां काली का एक चित्र तैयार किया, जिसे उन्होंने देव नगर स्थित मां काली के मंदिर में भेंट किया. उनके द्वारा धागे से तैयार किए गए मां काली के चित्र को देखकर हर कोई हैरान है और उसकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.

वहीं, भरत भंडारी ने बताया कि कोविड-19 के बीच जब उनका टैक्सी व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया तब उनके पास करने को कुछ नहीं था. ऐसे में उन्होंने अपने हुनर को तराशा जिसे वह काफी समय से काम की व्यवस्ता के चलते समय नहीं दे पा रहे है.

चित्र तैयार करने में लगा 25 दिन का समय

उन्होंने बताया कि इस चित्र को तैयार करने में उन्हें लगभग 25 दिन का समय लगा. जिसे पूरा करने के उन्होंने देवनगर स्थित काली माता मंदिर की प्रबंधन कमेटी को भेंट किया.

मंदिर की दीवार पर लगाया चित्र

कमेटी की ओर से यह चित्र मंदिर की दीवार पर लगाया गया है, जिससे मंदिर में आने वाले भक्त मां काली के दर्शन कर सकें. मंदिर के पुजारी ने भी भरत भंडारी के बनाए गए महाकाली के चित्र की सराहना की और कहा कि इस चित्र को बनाने के लिए प्रयोग हुए हर एक धागे में देवी मां के प्रति एक सच्ची व पवित्र आस्था छिपी है.

ये भी पढ़ें: HPU को खोलने को लेकर आज होगा फैसला, बैठक कर एचपीयू करेगा चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.