शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इक्डोल के बीएड के छात्र परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से परेशान हो रहे हैं. बीते वर्ष जून में इक्डोल के बीएड दूसरे वर्ष के छात्रों की परीक्षा हुई थी, लेकिन परीक्षा परिणाम अब तक घोषित नहीं किया गया है.
इक्डोल के छात्रों का कहना है कि बीएड दूसरे वर्ष की परीक्षा जून 2020 में आयोजित की गई थी. लगभग नौ महीने बीत जाने के बाद भी परिणाम घोषित नहीं किया गया है. परीक्षा परिणाम समय पर घोषित नहीं होने का कारण बताया जा रहा है कि बीएड के छात्रों की इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल के अवार्ड परीक्षा विंग को नहीं भेजे गए है.
इस बारे में इक्डोल प्रशासन का कहना है कि परीक्षा के बाद छात्रों की पीसीपी होनी थी, जिसके बाद ये अवार्ड परीक्षा विंग को भेजे जाने थे, लेकिन पिछले वर्ष कोविड के कारण पीसीपी ऑफलाइन माध्यम से नहीं हो सकी है.
छात्रों की ऑनलाइन पीसीपी सोमवार से होगी शुरू
वहीं, इस बार भी कोरोना को लेकर दोबारा से सरकार की ओर से आई गाइडलाइन के अनुसार ऑफलाइन माध्यम से छात्रों की पीसीपी करवाना संभव नहीं है. ऐसे में अब इक्डोल बीएड के छात्रों की ऑनलाइन माध्यम से पीसीपी करवाएगा. ये पीसीपी सोमवार से ऑनलाइन शुरू होगी, जिसके बाद इक्डोल छात्रों के अवार्ड परीक्षा विंग को भेजे जाएंगे.
इक्डोल ने छात्रों की इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल अवार्ड नहीं भेजे
प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अधिकारी डॉ. जेएस नेगी का कहना है कि बीएड दूसरे वर्ष की परीक्षा परिणाम इसलिए पेडिंग है, क्योंकि इक्डोल ने छात्रों की इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल के अवार्ड को परीक्षा विंग को नहीं भेजा है. बिना असेसमेंट के परीक्षा परिणाम तैयार नहीं हो सकेंगे. इंटरनल असेस्मेंट और प्रैक्टिकल के नंबरों के लिए छात्रों को इक्डोल से संपर्क करने के लिए कहा गया है.
ऑफलाइन माध्यम से पीसीपी नहीं हो सकी है
प्रदेश विश्वविद्यालय इक्डोल निदेशक प्रो. कुलवंत सिंह पठानिया ने बताया कि कोरोना के चलते ऑफलाइन माध्यम से पीसीपी नहीं हो सकी है. ऐसी स्थिति में अब छात्रों की सोमवार से ऑनलाइन माध्यम से पीसीपी करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोग एक सप्ताह तक रहें होम आइसोलेटः CM जयराम