रामपुर: शिमला के उपमंडल रामपुर में बैंक और बीमा क्षेत्र में काम कर रहे जिला किन्नौर से संबंधित कर्मचारियों ने कोरोना से लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है. गुरुवार को पुलिस विभाग को मास्क, सेनिटाइजर और ग्लूकोज आदि भेंट किए. पुलिस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों ने आगे आकर पुलिस की सहायता की है.
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी रामपुर के शाखा प्रबंधक रमेश चंद नेगी ने कहा कि कोविड-19 के कारण पुलिस जवान दिन रात लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं. उनका ध्यान रखना हम लोगों का धर्म है. ऐसे में हमने विचार कर रामपुर पुलिस की सहायता करने का निर्णय लिया. इसके साथ ही खनेरी अस्पताल के स्टाफ को भी मास्क व सेनिटाजर बांटने का निर्णय लिया.
रमेश चंद नेगी ने बताया कि गुरूवार को एसडीपीओ रामपुर अभिमन्यु वर्मा को कॉटन के 100 मास्क के साथ ही सेनिटाइजर और ग्लूकोज के पैकेट दिए. एसडीपीओ रामपुर ने सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे हमारे जवानों का हौसला बढ़ेगा और वे स्वयं अपने जवानों को इन सभी वस्तुओं का वितरण करेंगे.
ये भी पढ़ें: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट