ETV Bharat / city

चीन सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्री से करूंगा चर्चा: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल जितना सुंदर और शांत है यहां के लोग भी उतने ही प्यारे हैं. हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी से पूरा सहयोग मिला. मीडिया से बात-चीत के दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल देश का आदर्श राज्य है. प्रदेश को नशामुक्त होना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने चीन सीमा से सटे इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा करने की बात कही.

bandaru-dattatreya-said-that-he-will-discuss-with-defense-minister-to-increase-infrastructure-on-china-border
फोटो.
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 3:43 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल जितना सुंदर है प्रदेश यहां के लोग भी उतने ही सुंदर और शांत हैं. प्रदेश के राजनेता भी अच्छे हैं. मेरा यहां से जाने का मन नहीं कर रहा. यहां के लोग बहुत स्नेही हैं.

बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और वे 15 जुलाई को वहां पर राजभवन में शपथ ग्रहण कर सकते हैं. उनकी विदाई हिमाचल प्रदेश राजभवन से सोमवार, 12 जुलाई को होगी और इसी दिन हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शिमला पहुंचेंगे. सरकार की तरफ से किए जाने वाले इस आयोजन में बंडारू दत्तात्रेय को स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा. सरकार की तरफ से उनके लिए भोज का आयोजन भी किया जाएगा. अर्लेकर का 13 जुलाई को हिमाचल प्रदेश राजभवन में 28वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेने का कार्यक्रम है.

राजभवन में रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी से स्नेह और पूरा सहयोग मिला है. इसके अलावा एनजीओ का भी पूर्ण सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में पर्यावरण बहुत अच्छा है और कुल मिलाकर कहें तो हिमाचल देश का आदर्श राज्य है. यहां फॉरेस्ट कवर और अधिक बढ़ना चाहिए. जिससे यहां का पर्यावरण और भी अनुकूल हो जाए.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि हिमाचल फ्रूट बॉक्स ऑफ इंडिया है. शिमला जिले में बागवानी का प्रयोग किया जाना चाहिए. अभी यहां बागवानी में और तरक्की की जरूरत है. नई तकनीक के प्रयोग से बागवानी और आगे बढ़ सकती है. साथ ही, बागवानों को फसल के अच्छे दाम भी मिलने चाहिए. इस विषय को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखूंगा की बागवानी को बढ़ावा दिया जाए.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि चीन सीमा में वर्तमान हालात पर राजनाथ सिंह से बात करूंगा. वहां, इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ना चाहिए. चीन वहां ढांचे तैयार कर रहा है इससे हमें सतर्क रहना होगा. हिमाचल के डीजीपी को सीमावर्ती इलाकों में पुलिस व जनता के बीच तालमेल बढ़ाने को भी कहा है. लाहौल स्पीति के दौरे के दौरान उन्होंने सीमा पर सेना के जवानों से बातचीत की थी और रोहतांग दर्रे की खूबसूरती को निहारा था.

शिक्षा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटीज के वीसी के साथ एक कार्यशाला में शिक्षा में नई तकनीक अपनाने पर जोर देने को कहा गया था. बागवानी और कृषि यूनिवर्सिटी में रिसर्च का काम और तेज करने पर जोर दिया है. इसके अलावा इन्वेस्टर्स मीट के बाद यहां के उद्योग जगत में नया उत्साह आया है. इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी और अमित शाह के आने से उद्यमियों में भरोसा जगा है. श्रमिकों के लिए मैंने चिंता की है और सभी को न्यूनतम दिहाड़ी की पैरवी की है. सरकार ने इसे बढ़ाया भी है.

टूरिज्म को देश के साथ जोड़ने की जरूरत है. इको टूरिज्म व धार्मिक पर्यटन बढ़ना चाहिए. इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिमाचल की सूरत बदल जाएगी. आने वाले समय में देश में हिमाचल पर्यटन का नाम होगा. यहां के शक्तिपीठों के बारे में देश में अधिक से अधिक प्रचार होना चाहिये. उन्होंने कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी हिमाचल से जाना पड़ेगा. पता ही नहीं चला कि दो साल कब गुजर गए.

विधानसभा में घेराव को लेकर कोई कटु स्मृति नहीं है. ऐसा राजनीतिक क्षेत्र में होता ही रहता है. राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल नशा मुक्त होना चाहिए. इसके अलावा जनजातीय लोगों को जमीन मिलनी चाहिए. अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है. हरियाणा जाने के बाद भी इस मामले में अपडेट लेता रहूंगा.

ये भी पढ़ें: वीरभूमि का जांबाज योद्धा, जिसने अपने सैनिकों को बचाने के लिए दी थी खुद की शहादत

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल जितना सुंदर है प्रदेश यहां के लोग भी उतने ही सुंदर और शांत हैं. प्रदेश के राजनेता भी अच्छे हैं. मेरा यहां से जाने का मन नहीं कर रहा. यहां के लोग बहुत स्नेही हैं.

बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और वे 15 जुलाई को वहां पर राजभवन में शपथ ग्रहण कर सकते हैं. उनकी विदाई हिमाचल प्रदेश राजभवन से सोमवार, 12 जुलाई को होगी और इसी दिन हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शिमला पहुंचेंगे. सरकार की तरफ से किए जाने वाले इस आयोजन में बंडारू दत्तात्रेय को स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा. सरकार की तरफ से उनके लिए भोज का आयोजन भी किया जाएगा. अर्लेकर का 13 जुलाई को हिमाचल प्रदेश राजभवन में 28वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेने का कार्यक्रम है.

राजभवन में रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी से स्नेह और पूरा सहयोग मिला है. इसके अलावा एनजीओ का भी पूर्ण सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में पर्यावरण बहुत अच्छा है और कुल मिलाकर कहें तो हिमाचल देश का आदर्श राज्य है. यहां फॉरेस्ट कवर और अधिक बढ़ना चाहिए. जिससे यहां का पर्यावरण और भी अनुकूल हो जाए.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि हिमाचल फ्रूट बॉक्स ऑफ इंडिया है. शिमला जिले में बागवानी का प्रयोग किया जाना चाहिए. अभी यहां बागवानी में और तरक्की की जरूरत है. नई तकनीक के प्रयोग से बागवानी और आगे बढ़ सकती है. साथ ही, बागवानों को फसल के अच्छे दाम भी मिलने चाहिए. इस विषय को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखूंगा की बागवानी को बढ़ावा दिया जाए.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि चीन सीमा में वर्तमान हालात पर राजनाथ सिंह से बात करूंगा. वहां, इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ना चाहिए. चीन वहां ढांचे तैयार कर रहा है इससे हमें सतर्क रहना होगा. हिमाचल के डीजीपी को सीमावर्ती इलाकों में पुलिस व जनता के बीच तालमेल बढ़ाने को भी कहा है. लाहौल स्पीति के दौरे के दौरान उन्होंने सीमा पर सेना के जवानों से बातचीत की थी और रोहतांग दर्रे की खूबसूरती को निहारा था.

शिक्षा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटीज के वीसी के साथ एक कार्यशाला में शिक्षा में नई तकनीक अपनाने पर जोर देने को कहा गया था. बागवानी और कृषि यूनिवर्सिटी में रिसर्च का काम और तेज करने पर जोर दिया है. इसके अलावा इन्वेस्टर्स मीट के बाद यहां के उद्योग जगत में नया उत्साह आया है. इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी और अमित शाह के आने से उद्यमियों में भरोसा जगा है. श्रमिकों के लिए मैंने चिंता की है और सभी को न्यूनतम दिहाड़ी की पैरवी की है. सरकार ने इसे बढ़ाया भी है.

टूरिज्म को देश के साथ जोड़ने की जरूरत है. इको टूरिज्म व धार्मिक पर्यटन बढ़ना चाहिए. इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिमाचल की सूरत बदल जाएगी. आने वाले समय में देश में हिमाचल पर्यटन का नाम होगा. यहां के शक्तिपीठों के बारे में देश में अधिक से अधिक प्रचार होना चाहिये. उन्होंने कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी हिमाचल से जाना पड़ेगा. पता ही नहीं चला कि दो साल कब गुजर गए.

विधानसभा में घेराव को लेकर कोई कटु स्मृति नहीं है. ऐसा राजनीतिक क्षेत्र में होता ही रहता है. राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल नशा मुक्त होना चाहिए. इसके अलावा जनजातीय लोगों को जमीन मिलनी चाहिए. अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है. हरियाणा जाने के बाद भी इस मामले में अपडेट लेता रहूंगा.

ये भी पढ़ें: वीरभूमि का जांबाज योद्धा, जिसने अपने सैनिकों को बचाने के लिए दी थी खुद की शहादत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.