पालमपुर: विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शनिवार को राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडी पठानकोट पर परौर में रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से वाहनों की आवाजाही होती है और पुल की ऊंचाई कम होने की वजह से यहां से बड़े वाहनों की आवाजाही में परेशानी की शिकायतें अक्सर लोगों द्वारा की जाती हैं.
उन्होंने कहा कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे और यह भी कहा गया था कि बिना बाधा के यहां से बड़े वाहन निकले के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कराया जाए. ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके.
एक करोड़ की लागत से बनेगा वैकल्पिक मार्ग
परमार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने रेलवे ओवरब्रिज के पास से ही वैकल्पिक मार्ग निर्माण की औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं और आने वाले समय में लगभग एक करोड़ की लागत से यहां वैकल्पिक मार्ग बनेगा, जिससे बड़े वाहन आराम से निकल सकेंगे. इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग से अधीक्षण अभियंता आई एस उत्तम, सहायक अभियंता मनोज सूद तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा मौजूद रहे.