रामपुर: कलेडा मझेवटी पंचायत में तूफान से सेब को काफी नुकसान (apple damage due to storm in rampur)पहुंचा है.बागवानों का कहना है कि सेब की पैदावर इस बार अच्छी होने की उम्मीद थी,लेकिन सोमवार को आए तूफान ने सब कुछ तबाह कर दिया. बागवानों ने बताया साल भर की उनकी आर्थिकी सेब पर ही निर्भर रहती , लेकिन प्राकृतिक आपदा के चलते लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है. कभी तूफान के तौर पर तो कभी औलावृष्टि नुकसान पहुंचा रही है.
ब्यूनथल गांव में सबसे ज्यादा नुकसान: उप प्रधान कलेड़ा मझेवटी राममूर्ति चौहान ने बताया तूफान के कारण बागवानों को काफी नुकसान हुआ. ब्यूनथल गांव में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. कहीं तेज हवा के चलते सेब जमीन पर गिर गए तो कहीं सेब के पेड़ ही गिर गए. उन्होंने जयराम सरकार और प्रशासन से तूफान से हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, उन्होंने बागवानों के ऋण को 5 लाख तक माफ करने का आग्रह किया है. वहीं,ग्राम पंचायत प्रधान प्रमीला मेहता ने कहा कि तूफान से बागवानों को काफी नुकसान पहुंचा. जिन्हें नुकसान हुआ उन्हें आकलक कर मुआवजा दिया जाना चाहिए.
RAMPUR: तूफान से सेब को नुकसान, बागवानों ने की मुआवजे की मांग - तूफान से सेब को नुकसान
रामपुर की कलेडा मझेवटी पंचायत में तूफान से सेब को काफी नुकसान (apple damage due to storm in rampur)पहुंचा है.बागवानों का कहना है कि सेब की पैदावर इस बार अच्छी होने की उम्मीद थी,लेकिन सोमवार को आए तूफान ने सब कुछ तबाह कर दिया.
रामपुर: कलेडा मझेवटी पंचायत में तूफान से सेब को काफी नुकसान (apple damage due to storm in rampur)पहुंचा है.बागवानों का कहना है कि सेब की पैदावर इस बार अच्छी होने की उम्मीद थी,लेकिन सोमवार को आए तूफान ने सब कुछ तबाह कर दिया. बागवानों ने बताया साल भर की उनकी आर्थिकी सेब पर ही निर्भर रहती , लेकिन प्राकृतिक आपदा के चलते लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है. कभी तूफान के तौर पर तो कभी औलावृष्टि नुकसान पहुंचा रही है.
ब्यूनथल गांव में सबसे ज्यादा नुकसान: उप प्रधान कलेड़ा मझेवटी राममूर्ति चौहान ने बताया तूफान के कारण बागवानों को काफी नुकसान हुआ. ब्यूनथल गांव में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. कहीं तेज हवा के चलते सेब जमीन पर गिर गए तो कहीं सेब के पेड़ ही गिर गए. उन्होंने जयराम सरकार और प्रशासन से तूफान से हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, उन्होंने बागवानों के ऋण को 5 लाख तक माफ करने का आग्रह किया है. वहीं,ग्राम पंचायत प्रधान प्रमीला मेहता ने कहा कि तूफान से बागवानों को काफी नुकसान पहुंचा. जिन्हें नुकसान हुआ उन्हें आकलक कर मुआवजा दिया जाना चाहिए.