ETV Bharat / city

रामपुर: तूफान और ओलावृष्टि से सेब की फसल बर्बाद, उचित मुआवजा दे सरकार - रामपुर में सेब की फसल

रामपुर उपमंडल की विभिन्न पंचायतों में बीते दिनों आए आंधी तूफान (apple crop Damage in Rampur) के कारण सेब की फसल को पहुंचे नुकसान को लेकर जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी व पंचायत के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एसडीएम रामपुर के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा.

apple crop Damage in Rampur
पंचायतीराज प्रतिनिधियों एसडीएम रामपुर को सौंंपा ज्ञापन
author img

By

Published : May 17, 2022, 7:17 PM IST

रामपुर: रामपुर उपमंडल की विभिन्न पंचायतों में बीते दिनों आए आंधी तूफान के कारण सेब की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में सेब की फसल को पहुंचे नुकसान को लेकर जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी व पंचायत के (apple crop Damage in Rampur) प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एसडीएम रामपुर के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि बागवानों को उनके नुकसान का सही आकलन करने के उपरांत मुआवजा दिया जाए.

पंचायतीराज प्रतिनिधियों ने बताया कि गत दिनों क्षेत्र के बागवानों की सेब की फसल को तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि जिला परिषद वार्ड नरेन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों बहाली, नरेन कलेडा-मझेवटी, देवनगर, थैली चकटी, तकलेच, बडाच आदि अधिकतर पंचायतों में प्रकृति ने अपना कहर बरपाया है. किसानों की सेब की फसल नष्ट हो गई है. सेब बाहुल क्षेत्र होने के कारण सेब ही आर्थिकी का आधार है और प्रकृति का ये कहर लोगों की आजीविका पर गहरा अघात है.

रामपुर में सेब की फसल खराब

वहीं, इस बारे में उपमंडलाधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि बीते दिनों भारी तूफान और ओलावृष्टि के कारण रामपुर और ननखड़ी क्षेत्र में सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है. बागवानों को हुए नुकसान का आकलन (Apple crop destroyed by hailstorm) करने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही आकलन करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: RAMPUR: तूफान से सेब को नुकसान, बागवानों ने की मुआवजे की मांग

रामपुर: रामपुर उपमंडल की विभिन्न पंचायतों में बीते दिनों आए आंधी तूफान के कारण सेब की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में सेब की फसल को पहुंचे नुकसान को लेकर जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी व पंचायत के (apple crop Damage in Rampur) प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एसडीएम रामपुर के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि बागवानों को उनके नुकसान का सही आकलन करने के उपरांत मुआवजा दिया जाए.

पंचायतीराज प्रतिनिधियों ने बताया कि गत दिनों क्षेत्र के बागवानों की सेब की फसल को तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि जिला परिषद वार्ड नरेन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों बहाली, नरेन कलेडा-मझेवटी, देवनगर, थैली चकटी, तकलेच, बडाच आदि अधिकतर पंचायतों में प्रकृति ने अपना कहर बरपाया है. किसानों की सेब की फसल नष्ट हो गई है. सेब बाहुल क्षेत्र होने के कारण सेब ही आर्थिकी का आधार है और प्रकृति का ये कहर लोगों की आजीविका पर गहरा अघात है.

रामपुर में सेब की फसल खराब

वहीं, इस बारे में उपमंडलाधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि बीते दिनों भारी तूफान और ओलावृष्टि के कारण रामपुर और ननखड़ी क्षेत्र में सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है. बागवानों को हुए नुकसान का आकलन (Apple crop destroyed by hailstorm) करने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही आकलन करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: RAMPUR: तूफान से सेब को नुकसान, बागवानों ने की मुआवजे की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.