नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोड शो और जनसभाएं कर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए कहा, कि 'आप' के पाप, अब दिल्ली नहीं करेगी माफ... दिल्ली से होगा 'आप' का सूपड़ा साफ'. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आखिर केजरीवाल और कांग्रेस हमेशा देश के टुकड़े करने वालों के साथ क्यों खड़े हो जाते हैं.
शाहीन बाग में चल रहे CAA के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि "सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का पूरा समर्थन शाहीन बाग को है. दिल्ली की एक-एक जनता जब कमल के निशान वाली बटन दबाएगी तब 11 फरवरी को चुनाव नतीजे आते-आते ही शाहीन बाग भी साफ होना शुरु हो जाएगा, इसका मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं."
आपको बता दें कि वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने रिठाला से बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा के दौरान वहां मौजूद लोगों को 'गद्दारों को गोली मारने वाला' भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया था. जिसके बाद इसके बाद चुनाव आयोग कार्रवाई करते हुए अनुराग ठाकुर पर तीन दिन का बैन लगा दिया था. साथ ही बीजेपी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से अनुराग ठाकुर का नाम हटान का आदेश भी दिया था.
ये भी पढ़ें: 'शाहीन बाग' को जयराम ठाकुर का चैलेंज, हिम्मत है तो हिमाचल में देकर दिखाओ धरना