शिमला: हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती अवसर पर विधानसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के 50 वर्षों के इतिहास से छात्रों और भविष्य की पीढ़ी को अवगत करवाना जरूरी है. इसके लिए उन्होंने दूरदर्शन को एक डॉक्यूमेंट्री तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री इस प्रकार से तैयार होनी चाहिए कि बच्चों को हिमाचल की पूरी जानकारी मिल सके. वहीं, अनुराग ठाकुर ने विधानसभा की लाइब्रेरी जनता के के लिए खोलने की मांग की.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह समय अपनी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचने का है. ऐसे समय में हमें विधानसभा की लाइब्रेरी जनता के लिए खोल देनी चाहिए, ताकि प्रदेश की युवा पीढ़ी ज्ञान हासिल कर सके. उन्होंने कहा कि पिछले 50 सालों में जितने भी नेता आए. प्रधान पद से लेकर ऊपर तक उन सबका प्रदेश के विकास में अहम योगदान है. इन सब लोगों ने अधिकायों के साथ मिलकर प्रदेश के विकास में अहम योगदान दिया .हमें अपने इतिहास से सीख लेकर प्रदेश का भविष्य संवारने को लेकर योजना तैयार करनी करनी चाहिए. इस सबको मिलकर काम करना चाहिए.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया गया. विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उम्मीद जताई कि विकास के पथ पर अग्रसर हिमाचल जल्द ही देश का सिरमौर बनकर उभरेगा. उन्होंने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार सहित अन्य मुख्यमंत्री व पूर्व सरकारों का बड़ा योगदान बताते हुए सभी जननायकों को याद किया.
ये भी पढ़ें :स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: राष्ट्रपति को भरोसा देश का 'सिरमौर' बनकर उभरेगा हिमाचल
ये भी पढ़ें :स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति को सुनाई हिमाचल के विकास की गाथा