ETV Bharat / city

कैबिनेट में अग्निवीरों के लिए पैकेज का ऐलान करेगी सरकार: राकेश पठानिया - Himachal cabinet meeting

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि शनिवार को होने वाली कैबिनेट बैठक (Himachal cabinet meeting) में अग्नि वीरों के लिए पैकेज का ऐलान किया जा सकता है. राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में भी हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर सेना में सेवाएं देने के बाद इन युवाओं को पुलिस, आपदा प्रबंधन और वन विभाग में आरक्षण की सुविधा प्रदान की जा सकती है.

Forest Minister Rakesh Pathania
वन मंत्री राकेश पठानिया
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 8:35 AM IST

Updated : Jun 25, 2022, 9:42 AM IST

शिमला: शनिवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में अग्निवीरों के लिए पैकेज का ऐलान किया जा सकता है. यह बात वन मंत्री राकेश पठानिया ने कही. उन्होंने कहा कि कल की कैबिनेट बैठक में अग्नि वीरों को लेकर एजेंडा डिस्कस किया जा सकता है और उसमें अग्नि वीरों के लिए पैकेज का ऐलान भी किया जा सकता है. राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में भी हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर सेना में सेवाएं देने के बाद इन युवाओं को पुलिस, आपदा प्रबंधन और वन विभाग में आरक्षण की सुविधा प्रदान की जा सकती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहा है लेकिन यह योजना सोच समझकर लाई गई है और भविष्य में इसके बेहतर परिणाम होंगे.

कांगड़ा जिले में राजनीतिक हालातों पर प्रश्न का जवाब देते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि कांग्रेस की हालत चिंताजनक है. इनके नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कांगड़ा जिला में कांग्रेस के नेता और वर्तमान में कार्यकारी अध्यक्ष पवन काजल को उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठने की जगह नहीं दी गई. इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस के भीतर कितनी गुटबाजी है और नेता खुद को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार समझता है उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की हालत ऐसी है कि यहां क्रिकेट की तरह मुख्यमंत्री बनाई जा सकती है, लेकिन सरकार बनाने के लिए 35 विधायक नहीं हो पाएंगे. सभी का मुख्यमंत्री बनने का सपना ही रहेगा.

वन मंत्री राकेश पठानिया.

ये भी पढे़ं- Himachal Pradesh Secretariat: महिला IAS की डांट से बेहोश हुई पीए, सचिवालय में मचा हंगामा

पेपर लीक की घटना के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि परीक्षा का आयोजन जल्द ही कर दिया जाएगा. पुलिस विभाग इसके लिए पूरी तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस मामले की सख्ती से जांच करवाई ताकि दोषियों को सजा मिल सके. इतना ही नहीं सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया है और जल्द ही वह भी अग्नि छानबीन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है.

मुकेश अग्निहोत्री पर कटाक्ष करते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि इन बयानों से अग्निहोत्री की फ्रस्ट्रेशन साफ झलकती है. कांग्रेस के पास ना नेतृत्व है और ना ही कोई दिशा बची है. हर कोई खुद को मुख्यमंत्री की दौड़ में आगे रखने की कोशिश कर रहा है. पठानिया ने कहा कि इस प्रकार के बयानों से सरकारें नहीं बनती. सरकारी विकास से बनती है. लोग विकास को देखकर वोट देते हैं. और वर्तमान सरकार ने कोरोना संकट के बावजूद प्रदेश में अभूतपूर्व विकास किया है.

पैरा वर्कर भर्ती पर लगेगी मोहर: कैबिनेट बैठक में आज जल शक्ति विभाग के 4 हजार पैरा वर्करों के पदों को भरने की स्वीकृति भी मिलेगी. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि विभाग में कई नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं और इन परियोजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राउंड स्टाफ की जरूरत है. इसलिए पैरा वर्कर पॉलिसी के आधार पर 4000 पदों की स्वीकृति कैबिनेट से मंजूर की जाएगी और जल्द ही इन पदों को भरने की प्रक्रिया भी विभाग द्वारा शुरू कर दी जाएगी.

वहीं, बैठक में विश्वविद्यालय और कॉलेज अध्यापकों को यूजीसी पे स्केल देने पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. यह प्राध्यापक लंबे समय से प्रदेश सरकार के समक्ष पे स्केल देने की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर कई बार सार्वजनिक मंचों से भी अपनी बात कर चुके हैं. कॉलेज के अध्यापकों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार इस कैबिनेट में यूजीसी पे स्केल पर निर्णय नहीं करती है, तो वह हड़ताल पर जाएंगे.

ये भी पढे़ं- Rakesh Pathania on Mukesh Agnihotri: नेता प्रतिपक्ष को वन मंत्री की चेतावनी, मर्यादा में रहें हमने भी नहीं पहन रखी चूड़ियां

शिमला: शनिवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में अग्निवीरों के लिए पैकेज का ऐलान किया जा सकता है. यह बात वन मंत्री राकेश पठानिया ने कही. उन्होंने कहा कि कल की कैबिनेट बैठक में अग्नि वीरों को लेकर एजेंडा डिस्कस किया जा सकता है और उसमें अग्नि वीरों के लिए पैकेज का ऐलान भी किया जा सकता है. राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में भी हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर सेना में सेवाएं देने के बाद इन युवाओं को पुलिस, आपदा प्रबंधन और वन विभाग में आरक्षण की सुविधा प्रदान की जा सकती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहा है लेकिन यह योजना सोच समझकर लाई गई है और भविष्य में इसके बेहतर परिणाम होंगे.

कांगड़ा जिले में राजनीतिक हालातों पर प्रश्न का जवाब देते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि कांग्रेस की हालत चिंताजनक है. इनके नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कांगड़ा जिला में कांग्रेस के नेता और वर्तमान में कार्यकारी अध्यक्ष पवन काजल को उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठने की जगह नहीं दी गई. इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस के भीतर कितनी गुटबाजी है और नेता खुद को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार समझता है उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की हालत ऐसी है कि यहां क्रिकेट की तरह मुख्यमंत्री बनाई जा सकती है, लेकिन सरकार बनाने के लिए 35 विधायक नहीं हो पाएंगे. सभी का मुख्यमंत्री बनने का सपना ही रहेगा.

वन मंत्री राकेश पठानिया.

ये भी पढे़ं- Himachal Pradesh Secretariat: महिला IAS की डांट से बेहोश हुई पीए, सचिवालय में मचा हंगामा

पेपर लीक की घटना के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि परीक्षा का आयोजन जल्द ही कर दिया जाएगा. पुलिस विभाग इसके लिए पूरी तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस मामले की सख्ती से जांच करवाई ताकि दोषियों को सजा मिल सके. इतना ही नहीं सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया है और जल्द ही वह भी अग्नि छानबीन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है.

मुकेश अग्निहोत्री पर कटाक्ष करते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि इन बयानों से अग्निहोत्री की फ्रस्ट्रेशन साफ झलकती है. कांग्रेस के पास ना नेतृत्व है और ना ही कोई दिशा बची है. हर कोई खुद को मुख्यमंत्री की दौड़ में आगे रखने की कोशिश कर रहा है. पठानिया ने कहा कि इस प्रकार के बयानों से सरकारें नहीं बनती. सरकारी विकास से बनती है. लोग विकास को देखकर वोट देते हैं. और वर्तमान सरकार ने कोरोना संकट के बावजूद प्रदेश में अभूतपूर्व विकास किया है.

पैरा वर्कर भर्ती पर लगेगी मोहर: कैबिनेट बैठक में आज जल शक्ति विभाग के 4 हजार पैरा वर्करों के पदों को भरने की स्वीकृति भी मिलेगी. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि विभाग में कई नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं और इन परियोजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राउंड स्टाफ की जरूरत है. इसलिए पैरा वर्कर पॉलिसी के आधार पर 4000 पदों की स्वीकृति कैबिनेट से मंजूर की जाएगी और जल्द ही इन पदों को भरने की प्रक्रिया भी विभाग द्वारा शुरू कर दी जाएगी.

वहीं, बैठक में विश्वविद्यालय और कॉलेज अध्यापकों को यूजीसी पे स्केल देने पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. यह प्राध्यापक लंबे समय से प्रदेश सरकार के समक्ष पे स्केल देने की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर कई बार सार्वजनिक मंचों से भी अपनी बात कर चुके हैं. कॉलेज के अध्यापकों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार इस कैबिनेट में यूजीसी पे स्केल पर निर्णय नहीं करती है, तो वह हड़ताल पर जाएंगे.

ये भी पढे़ं- Rakesh Pathania on Mukesh Agnihotri: नेता प्रतिपक्ष को वन मंत्री की चेतावनी, मर्यादा में रहें हमने भी नहीं पहन रखी चूड़ियां

Last Updated : Jun 25, 2022, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.