किन्नौर: भारतीय पर्वतारोहण संस्थान व युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित 'प्री एवरेस्ट मोसिफ' अभियान के दूसरे चरण की प्रक्रिया में बटसेरी गांव के अमित नेगी ने माउंट त्रिशूल पर चढ़ने में सफलता हासिल की है.
बता दें कि पिछले दिनों 'प्री एवरेस्ट मोसिफ अभियान' के लिए दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया के तहत एवरेस्ट, पुमोरी, लोतसे और नुजचे चोटियों के आरोहन के लिए प्रक्रिया का आयोजन किया गया था. 20 अगस्त से चल रहे इस अभियान का समापन 24 सितंबर को हुआ.
![Amit Negi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-knr-amitnegidonetrishulmountain-img-10008_29092019123912_2909f_1569740952_723.jpg)
'प्री एवरेस्ट मोसिफ अभियान' में 17 राज्यों के 53 युवाओं का चयन हुआ है. जिसमें से एक युवा किन्नौर जिला के बटसेरी गांव का अमित नेगी है. 53 पर्वतारोही में से 40 लोगों द्वारा इस चयन अभियान के तहत 7120 मीटर ऊंची माउंट त्रिशूल का सफल आरोहण किया गया.
![DESIGN PHOTO](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4589841_anjali.jpg)
पर्वतारोहीयो में ग्रुप पहले के 10 सदस्य ने कैंप से दो से सफल आरोहण किया. जिसमें कैंप दो की ऊंचाई 5900 मीटर है. ये एक अकेला ऐसा समूह है जिसने इतिहास में पहली बार कैंप दो से सीधा सफल आरोहण किया है.
इस सफल आरोहण के दौरान कैंप तीसरे का प्रयोग नहीं किया गया. माउंट त्रिशूल सफल आरोहण के बाद पर्वतारोही दिल्ली आईएमएफ पहुंचे हैं और अगले चरण का इंतजार कर रहे है. जिसमें एवरेस्ट, लोतसे,पोमोरी, नुपचे,चोटियां शामिल हैं.