ETV Bharat / city

किन्नौर के युवा अमित नेगी ने माउंट त्रिशूल पर्वत किया फतेह, क्षेत्र में खुशी का माहौल

'प्री एवरेस्ट मोसिफ अभियान' में 17 राज्यों के 53 युवाओं का चयन हुआ है. जिसमें से एक युवा किन्नौर जिला के बटसेरी गांव का अमित नेगी है. जिसने माउंट त्रिशूल पर चढ़ने में सफलता हासिल की है.

Amit Negi
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 2:27 PM IST

किन्नौर: भारतीय पर्वतारोहण संस्थान व युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित 'प्री एवरेस्ट मोसिफ' अभियान के दूसरे चरण की प्रक्रिया में बटसेरी गांव के अमित नेगी ने माउंट त्रिशूल पर चढ़ने में सफलता हासिल की है.

बता दें कि पिछले दिनों 'प्री एवरेस्ट मोसिफ अभियान' के लिए दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया के तहत एवरेस्ट, पुमोरी, लोतसे और नुजचे चोटियों के आरोहन के लिए प्रक्रिया का आयोजन किया गया था. 20 अगस्त से चल रहे इस अभियान का समापन 24 सितंबर को हुआ.

Amit Negi
साथियों के साथ अमित नेगी.

'प्री एवरेस्ट मोसिफ अभियान' में 17 राज्यों के 53 युवाओं का चयन हुआ है. जिसमें से एक युवा किन्नौर जिला के बटसेरी गांव का अमित नेगी है. 53 पर्वतारोही में से 40 लोगों द्वारा इस चयन अभियान के तहत 7120 मीटर ऊंची माउंट त्रिशूल का सफल आरोहण किया गया.

DESIGN PHOTO
अमित नेगी.

पर्वतारोहीयो में ग्रुप पहले के 10 सदस्य ने कैंप से दो से सफल आरोहण किया. जिसमें कैंप दो की ऊंचाई 5900 मीटर है. ये एक अकेला ऐसा समूह है जिसने इतिहास में पहली बार कैंप दो से सीधा सफल आरोहण किया है.

इस सफल आरोहण के दौरान कैंप तीसरे का प्रयोग नहीं किया गया. माउंट त्रिशूल सफल आरोहण के बाद पर्वतारोही दिल्ली आईएमएफ पहुंचे हैं और अगले चरण का इंतजार कर रहे है. जिसमें एवरेस्ट, लोतसे,पोमोरी, नुपचे,चोटियां शामिल हैं.

किन्नौर: भारतीय पर्वतारोहण संस्थान व युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित 'प्री एवरेस्ट मोसिफ' अभियान के दूसरे चरण की प्रक्रिया में बटसेरी गांव के अमित नेगी ने माउंट त्रिशूल पर चढ़ने में सफलता हासिल की है.

बता दें कि पिछले दिनों 'प्री एवरेस्ट मोसिफ अभियान' के लिए दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया के तहत एवरेस्ट, पुमोरी, लोतसे और नुजचे चोटियों के आरोहन के लिए प्रक्रिया का आयोजन किया गया था. 20 अगस्त से चल रहे इस अभियान का समापन 24 सितंबर को हुआ.

Amit Negi
साथियों के साथ अमित नेगी.

'प्री एवरेस्ट मोसिफ अभियान' में 17 राज्यों के 53 युवाओं का चयन हुआ है. जिसमें से एक युवा किन्नौर जिला के बटसेरी गांव का अमित नेगी है. 53 पर्वतारोही में से 40 लोगों द्वारा इस चयन अभियान के तहत 7120 मीटर ऊंची माउंट त्रिशूल का सफल आरोहण किया गया.

DESIGN PHOTO
अमित नेगी.

पर्वतारोहीयो में ग्रुप पहले के 10 सदस्य ने कैंप से दो से सफल आरोहण किया. जिसमें कैंप दो की ऊंचाई 5900 मीटर है. ये एक अकेला ऐसा समूह है जिसने इतिहास में पहली बार कैंप दो से सीधा सफल आरोहण किया है.

इस सफल आरोहण के दौरान कैंप तीसरे का प्रयोग नहीं किया गया. माउंट त्रिशूल सफल आरोहण के बाद पर्वतारोही दिल्ली आईएमएफ पहुंचे हैं और अगले चरण का इंतजार कर रहे है. जिसमें एवरेस्ट, लोतसे,पोमोरी, नुपचे,चोटियां शामिल हैं.

Intro:किन्नौर के युवा अमित नेगी ने किया माउंट त्रिशूल पर्वत पर फतेह,किन्नौर से पहले व्यक्ति जिन्होंने इस मुकाम को किया हासिल,अब आगे दूसरे बड़े पर्वतों पर करेंगे आरोहण।


Body:भारतीय पर्वतारोहण संस्थान तथा युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित प्री एवरेस्ट मोसिफ अभियान के दूसरे चरण की प्रक्रिया में हिमाचल प्रदेश के छोटा सा जिला किन्नौर के बटसेरी गाँव के अमित नेगी ने माउंट त्रिशूल पर चढ़ने में सफलता हासिल की है।
बीते दिनों प्री एवरेस्ट मोसिफ अभियान के लिए दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया के तहत एवरेस्ट,पुमोरी,लोतसे, और नुजचे चोटियों के आरोहन के लिए प्रक्रिया चली है,20 अगस्त से चल रहे इस अभियान का समापन 24 सितम्बर को हुआ,इस अभियान में 17 राज्यो ने भाग लिया जिसमे कुल 53 युवाओं का चयन हुआ है जिसमे से एक युवा हिमाचल के किन्नौर जिले के बटसेरी गाँव का अमित नेगी है,53 पर्वतारोही में से 40 लोगो द्वारा इस चयन अभियान के तहत 7120 मीटर ऊंची माउन्ट त्रिशूल का सफल आरोहण किया गया। इस सफल पर्वतारोहीयो में ग्रुप प्रथम के 10 सदस्य ने केम्प दो से सफल आरोहण किया,जिसमे केम्प की दो की ऊंचाई 5900मीटर है यह एक अकेला ऐसा समूह है जिसने इतिहास में पहली बार केम्प दो से सीधा सफल आरोहण किया है । इस सफल आरोहण के दौरान केम्प तीसरे का प्रयोग नही किया गया। माउंट त्रिशूल सफल आरोहण के बाद पर्वतारोही दिल्ली आईएमएफ पहुँचे है और अगले चरण का इंतजार कर रहे है जिसमे एवरेस्ट, लोतसे,पोमोरी, और नुपचे,चोटिया शामिल है।
Conclusion:अमित नेगी किन्नौर से पहले ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने माउंट त्रिशूल आरोहण किया है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.