चौपालः राजधानी शिमला और जिला सिरमौर की सीमा पर स्थित रोनहाट कस्बे के सभी दुकानदारों और व्यापारियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की जांच करवाने के आदेश जारी किए गए हैं. आदेशों की अवहेलना करने वाले दुकानदारी अपनी दुकान नहीं खोल पाएंगे.
बता दें कि रोनहाट कस्बा सिरमौर जिला के नागरिक उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायतों के साथ-साथ चौपाल उपमंडल की दर्जनों पंचायतों के लोगों की खरीदारी का प्रमुख केंद्र है. अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए चौपाल उपमंडल के रोनहाट बाजार पर ही निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे में रोनहाट बाजार के सभी दुकानदारों और व्यापारियों की कोरोना जांच करवाने के निर्णय को दोनों जिला के लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है.
10 दिसंबर को करवाएं टेस्ट
एसडीएम शिलाई हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 10 दिसंबर को रोनहाट बाजार के सभी व्यापारियों और व्यवसायियों को आदेश जारी किया गया है कि सुबह 11 बजे लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में पहुंचकर अपना फ्री कोरोना टेस्ट करवाएं. आदेशों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
शिलाई बाजार में किए जा चुके हैं टेस्ट
गौरतलब है कि इससे पहले भी स्थानीय प्रशासन ने शिलाई बाजार के सभी व्यापारियों के कोरोना सैंपल लिए थे. इस दौरान लिए कुल 234 सैंपल में से 3 दुकानदार कोरोना संक्रमित पाए गए. इनमें से एक महिला देवथल गांव की औरक एक व्यक्ति शिलाई का व्यापारी है जबकि एक व्यक्ति झकांडो पंचायत का है. तीनो संक्रमित लोगो को होम क्वारंटाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में हिम सुरक्षा अभियान के तहत 21.54 लाख लोगों की हुई स्वास्थ्य की जांच
ये भी पढ़ें- 14 दिसंबर को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण पर चर्चा संभव