ETV Bharat / city

ADC शिमला से मिले टैक्सी चालक, नियमों को ताक पर रखकर टेंडर देने के लगाए आरोप - शिमला एडीसी किरण भड़ाना

ऑल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन राजिंदर ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी विभागों में नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार को टेंडर दिए जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से ऐसे व्यक्तियों को टेंडर दिए गए हैं, जिसके पास अपनी गाड़ियां तक नहीं हैं.

टैक्सी चालकों ने एडीसी से की मुलाकात
टैक्सी चालकों ने एडीसी से की मुलाकात
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 5:13 PM IST

शिमलाः ऑल हिमाचल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने गलत तरीके से कार टेंडरिंग करने के आरोप लगाए हैं. अपनी शिकायत को लेकर कमेटी के सदस्यों ने शिमला एडीसी किरण भड़ाना से मुलाकात की. इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने एडीसी से सरकारी विभागों में नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार को टेंडर देने की बात कही है.

ऑल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन राजिंदर ठाकुर ने कहा कि सरकारी विभागों में नियमों की अवहेलना करते हुए ठेकेदार को टेंडर दिए जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से ऐसे व्यक्तियों को टेंडर दिए गए हैं, जिसके पास अपनी गाड़ियां तक नहीं हैं. टेंडर मिलने के बाद ठेकेदार अन्य टैक्सी चालकों से पैसा लेकर उनकी गाड़ियों को सेवा में लगाते हैं, जो सरासर गलत है.

वीडियो

चेयरमैन राजिंदर ठाकुर ने कहा कि कोरोना की वजह से टैक्सी चालक बेहद परेशान हैं. टैक्सी चालकों का धंधा भी ठप हो गया है, लेकिन सरकार ने उनकी सुध तक नहीं ली. ऐसे लोगों को टेंडर दिए जा रहे हैं, जिनके पास टैक्सी तक नहीं है. यही नहीं, सरकारी विभागों में प्राइवेट नंबर गाड़ी की भी सेवाएं ली जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में नियमों की अवहेलना की जा रही है. इसके अलावा शिमला में प्रीपेड टैक्सी बूथ को स्थापित करने की मांग भी उठाई.

प्रीपेड टैक्सी बूथ स्थापित होने से न केवल पर्यटकों को फायदा मिलेगा बल्कि आने-जाने वालों पर नजर भी रखी जा सकेगी. वहीं, एडीसी किरण भड़ाना ने टैक्सी चालकों की शिकायत को संबंधित विभाग को भेजने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सही है कि कोरोना से टैक्सी चालक बेहद परेशान हुए हैं. वह अधिकारियों से इस मामले को लेकर जवाब-तलब करेंगी.

ये भी पढ़ें: HRTC पेंशनर्स संघ का हल्ला बोल, विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

शिमलाः ऑल हिमाचल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने गलत तरीके से कार टेंडरिंग करने के आरोप लगाए हैं. अपनी शिकायत को लेकर कमेटी के सदस्यों ने शिमला एडीसी किरण भड़ाना से मुलाकात की. इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने एडीसी से सरकारी विभागों में नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार को टेंडर देने की बात कही है.

ऑल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन राजिंदर ठाकुर ने कहा कि सरकारी विभागों में नियमों की अवहेलना करते हुए ठेकेदार को टेंडर दिए जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से ऐसे व्यक्तियों को टेंडर दिए गए हैं, जिसके पास अपनी गाड़ियां तक नहीं हैं. टेंडर मिलने के बाद ठेकेदार अन्य टैक्सी चालकों से पैसा लेकर उनकी गाड़ियों को सेवा में लगाते हैं, जो सरासर गलत है.

वीडियो

चेयरमैन राजिंदर ठाकुर ने कहा कि कोरोना की वजह से टैक्सी चालक बेहद परेशान हैं. टैक्सी चालकों का धंधा भी ठप हो गया है, लेकिन सरकार ने उनकी सुध तक नहीं ली. ऐसे लोगों को टेंडर दिए जा रहे हैं, जिनके पास टैक्सी तक नहीं है. यही नहीं, सरकारी विभागों में प्राइवेट नंबर गाड़ी की भी सेवाएं ली जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में नियमों की अवहेलना की जा रही है. इसके अलावा शिमला में प्रीपेड टैक्सी बूथ को स्थापित करने की मांग भी उठाई.

प्रीपेड टैक्सी बूथ स्थापित होने से न केवल पर्यटकों को फायदा मिलेगा बल्कि आने-जाने वालों पर नजर भी रखी जा सकेगी. वहीं, एडीसी किरण भड़ाना ने टैक्सी चालकों की शिकायत को संबंधित विभाग को भेजने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सही है कि कोरोना से टैक्सी चालक बेहद परेशान हुए हैं. वह अधिकारियों से इस मामले को लेकर जवाब-तलब करेंगी.

ये भी पढ़ें: HRTC पेंशनर्स संघ का हल्ला बोल, विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.