ETV Bharat / city

ठियोग में हाथरस मामले को लेकर महिला संगठनों ने किया उग्र प्रदर्शन, विधायक राकेश सिंघा भी रहे मौजूद

हाथरस मामले को लेकर ठियोग में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर सभी संगठनों ने एकजुट होकर रोष रैली निकाली, जिसमें विधायक राकेश सिंघा विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही पीड़ित बेटी और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की.

Akhil bhartiya janwadi mahila samiti protest against the Hathras case in Theog
फोटो
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 7:18 PM IST

ठियोगः हाथरस में हुई लड़की के बलात्कारी को सजा न मिलने से नाराज महिला संगठनों ने उग्र प्रदर्शन किया. ठियोग में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर सभी संगठनों ने एकजुट होकर रोष रैली निकाली, जिसमें विधायक राकेश सिंघा विशेष रूप से मौजूद रहे.

राष्ट्रीय राजमार्ग-5 से होते हुए रैली बस स्टैंड से होकर एसडीएम कार्यालय तक गयी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही पीड़ित बेटी और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की.

वीडियो रिपोर्ट.

इस दौरान विधायक राकेश सिंघा सहित महिला संगठनों ने एसडीएम सौरभ जस्सल को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान अखिल भारतीय जनवादी महिला मोर्चा शिमला की अध्यक्ष फालमा चौहान ने कहा कि पूरे देश में आज यूपी में हुए बेटी के अन्याय को लेकर रोष जाहिर किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आज एक महीना हो गया, लेकिन योगी सरकार पीड़ित को न्याय नहीं दिला पाई है और न ही अधिकारियों के खिलाफ कुछ कर पाई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की सरकार को सत्ता पर काबिज रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस दौरान ठियोग के विधायक राकेश ने कहा कि कोटखाई गुड़िया का मामला हो चाहे हाथरस का आज देश में गरीब और पिछड़े वर्ग के साथ न्याय नहीं हो पा रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए सरकारी तंत्र जिम्मेदार है. उन्होंने कहा देश में आज हालात अच्छे नहीं, जिसके चलते गरीबों और पिछड़े वर्ग के लोगों को अनदेखा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सकें इसके लिये देश भर में अभियान चला हुआ है और सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया जा रहा है.

ठियोगः हाथरस में हुई लड़की के बलात्कारी को सजा न मिलने से नाराज महिला संगठनों ने उग्र प्रदर्शन किया. ठियोग में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर सभी संगठनों ने एकजुट होकर रोष रैली निकाली, जिसमें विधायक राकेश सिंघा विशेष रूप से मौजूद रहे.

राष्ट्रीय राजमार्ग-5 से होते हुए रैली बस स्टैंड से होकर एसडीएम कार्यालय तक गयी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही पीड़ित बेटी और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की.

वीडियो रिपोर्ट.

इस दौरान विधायक राकेश सिंघा सहित महिला संगठनों ने एसडीएम सौरभ जस्सल को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान अखिल भारतीय जनवादी महिला मोर्चा शिमला की अध्यक्ष फालमा चौहान ने कहा कि पूरे देश में आज यूपी में हुए बेटी के अन्याय को लेकर रोष जाहिर किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आज एक महीना हो गया, लेकिन योगी सरकार पीड़ित को न्याय नहीं दिला पाई है और न ही अधिकारियों के खिलाफ कुछ कर पाई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की सरकार को सत्ता पर काबिज रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस दौरान ठियोग के विधायक राकेश ने कहा कि कोटखाई गुड़िया का मामला हो चाहे हाथरस का आज देश में गरीब और पिछड़े वर्ग के साथ न्याय नहीं हो पा रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए सरकारी तंत्र जिम्मेदार है. उन्होंने कहा देश में आज हालात अच्छे नहीं, जिसके चलते गरीबों और पिछड़े वर्ग के लोगों को अनदेखा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सकें इसके लिये देश भर में अभियान चला हुआ है और सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.