ETV Bharat / city

HPU में PHD सीटें बढ़ाने की मांग, ABVP की शोध समिति ने इन्हें सौंपा ज्ञापन - हिमाचल शिमला न्यूज

अखिल भारतीय विद्यार्थी विश्वविद्यालय की शोध समिति ने सोमवार को अधिष्ठाता अध्ययन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पीएचडी की सीटें बढ़ाने की मांग की गई.धिष्ठाता अध्ययन ने विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रहित में उठाई गई मांग को वास्तविक मांग बताते हुए शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया.

एचपीयू
एचपीयू
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 5:19 PM IST

शिमला:अखिल भारतीय विद्यार्थी विश्वविद्यालय की शोध समिति ने सोमवार को अधिष्ठाता अध्ययन को ज्ञापन सौंपा. प्रांत सह मंत्री विक्रांत चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नई भर्तियां हुई. विद्यार्थी परिषद नए शिक्षक भर्ती का स्वागत करती है.उन्होंने कहा कि वर्तमान समय के लगभग सभी विभागों में रिक्त पदों की पूर्ति हुई.उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए प्रशासन द्वारा दाखिले करवाए जा रहे. इस विद्यार्थी परिषद की शोध समिति ने अधिष्ठाता अध्ययन को ज्ञापन सौंपा और पीएचडी की सीटें बढ़ाने की मांग की गई.


विक्रांत ने कहा कि प्रत्येक विभागों में नए शिक्षक भर्ती हुए. उन शिक्षकों के पास शोधार्थी छात्र होने चाइए ,ताकि प्रत्येक विषयों में शोध कार्य विकसित हो सके. पीएचडी में सीटें बढ़ाने से शोध को प्रदेश विश्वविद्यालय में बढ़ावा मिलेगा.किसी भी विकासशील देश लिए शोध आवश्यक होता है. देश की दशा और दिशा दोनों देश के पढ़े लिखे युवाओं की शिक्षा पर निर्भर करती है. आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शोध समिति ने शोध कार्यों के बढ़ावे के मद्देनजर विश्वविद्यालय अधिष्ठाता अध्ययन को ज्ञापन सौंपा. अधिष्ठाता अध्ययन ने विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रहित में उठाई गई मांग को वास्तविक मांग बताते हुए शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.