शिमला: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर आम आदमी पार्टी ने जयराम सरकार पर निशाना साधा. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर (Aam Aadmi Party press conference in Shimla) प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि मात्र 3 छात्रों पर 4 -4 शिक्षक नियुक्त किए गए ,जबकि प्रदेश के 2683 प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं, जहां एक-एक शिक्षक के सहारे स्कूल चलाया जा रहा है.
3 छात्र 4 शिक्षक - गौरव शर्मा ने कहा कि राजधानी शिमला से सटे गवाही मिडिल स्कूल में मात्र 3छात्र ,जबकि उन्हें पढ़ाने के लिए सरकार ने 4 शिक्षकों की नियुक्त कर रखी है. प्रदेश में 11083 शिक्षकों की कमी है. शिक्षकों के साथ -साथ स्कूल में बच्चों की कमी भी देखने को मिल रही है. भाजपा के शासन काल में शिक्षा का स्तर इतना गिर चुका कि यहां न तो बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने आ रहे और न ही बच्चों के अभिभावक स्कूल पढ़ने के लिए भेज रहे हैं.
सीएम के गृह जिले में स्कूलों में ताला लटका : प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षा का स्तर इतना गिर चुका है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले मंडी में 26 स्कूलों पर ताला लटक गया. जहां एक भी बच्चे ने सरकारी स्कूल में एडमिशन नहीं लिया. प्रदेश में बीते साढ़े चार सालों में 500 से ज्यादा स्कूल बंद हो गए. जिसमें जिला शिमला के 39 स्कूल, कांगड़ा में 30 स्कूलों पर ताला लटक गया. गौरव शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा का संबंध हिमाचल से ,लेकिन उनका दौरा सिर्फ राजनीतिक रहता है. उन्हें सरकार से पूछना चाहिए कि शिक्षा सुधार के लिए प्रदेश सरकार क्या कदम उठा रही है.
पेपर लीक पर बोलना नहीं चाहते: उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा पेपर लीक मामले में कुछ बोलना नहीं चाहते. केवल राजनीति चमकाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश में जगह -जगह घूम कर वापस कैसे सत्ता पर काबिज हुआ जाए. उस मिशन को पूरा करने में लगे है.
ये भी पढे़ं :कुल्ल में जेपी नड्डा का रोड शो, CM जयराम भी रहे शामिल