ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी'' हर साल ''बागवान अधिकार संकल्प दिवस'' मनाएगी, जानें क्यों लिया गया फैसला - आम आदमी पार्टी ने श्रद्धांजलि दी

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को कोटगढ़ में बने शहीद स्मारक में गोलीकांड में शहीद हुए बागवानों को श्रद्धांजलि (Aam Aadmi Party tribute to the martyrs )दी.आम आदमी पार्टी नेताओं ने कहा कि हर साल 22 जुलाई को ''बागवान अधिकार संकल्प दिवस'' के तौर पर मनाया जाएगा.

आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 9:03 AM IST

शिमला: आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को कोटगढ़ में बने शहीद स्मारक में गोलीकांड में शहीद हुए बागवानों को श्रद्धांजलि (Aam Aadmi Party tribute to the martyrs )दी.अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे बागवानों पर भाजपा सरकार के समय 22 जुलाई 1990 को हुए गोलीकांड में कोटगढ़ के 3 बागवान गोविंद सिंह, हीरा सिंह और तारा चंद की पुण्यतिथि पर आम आदमी पार्टी के किसान विंग अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी ने शहीद स्मारक में जाकर नमन किया.

''बागवान अधिकार संकल्प दिवस'': आम आदमी पार्टी के शिमला लोकसभा इंचार्ज चमन राकेश आजटा ने बताया कि आप आदमी पार्टी ने हरवर्ष 22 जुलाई को ''बागवान अधिकार संकल्प दिवस''के तौर पर मनाएगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने संकल्प लिया कि बागवानों की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ेंगें और बागवानों को हक दिलाकर रहेंगे.

1990 का मामला: उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1990 में मुख्यमंत्री शांता कुमार की भाजपा सरकार के समय बागवान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. सरकार ने बागवानों की मांग नहीं मानी ,बल्कि पुलिस फोर्स लगातार आवाज को दबाने का प्रयास किया. पुलिस ने आंदोलन कारियों पर डंडे बरसाए और गोलियां चलाई. इसी गोलीकांड में कोटगढ़ के 3 बागवान गोविंद सिंह, हीरा सिंह और ताराचंद की मौत हो गई थी. सरकार आज तक बागबानों की मांगों को अनदेखा कर रही ,लेकिन आम आदमी पार्टी बागवानों की लड़ाई हमेशा लड़ती रहेगी.

ये भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी का भाजपा-कांग्रेस पर निशाना, कहा- पंजाब में कार्रवाई के बाद सबसे मुंह चुप हो गए

शिमला: आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को कोटगढ़ में बने शहीद स्मारक में गोलीकांड में शहीद हुए बागवानों को श्रद्धांजलि (Aam Aadmi Party tribute to the martyrs )दी.अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे बागवानों पर भाजपा सरकार के समय 22 जुलाई 1990 को हुए गोलीकांड में कोटगढ़ के 3 बागवान गोविंद सिंह, हीरा सिंह और तारा चंद की पुण्यतिथि पर आम आदमी पार्टी के किसान विंग अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी ने शहीद स्मारक में जाकर नमन किया.

''बागवान अधिकार संकल्प दिवस'': आम आदमी पार्टी के शिमला लोकसभा इंचार्ज चमन राकेश आजटा ने बताया कि आप आदमी पार्टी ने हरवर्ष 22 जुलाई को ''बागवान अधिकार संकल्प दिवस''के तौर पर मनाएगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने संकल्प लिया कि बागवानों की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ेंगें और बागवानों को हक दिलाकर रहेंगे.

1990 का मामला: उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1990 में मुख्यमंत्री शांता कुमार की भाजपा सरकार के समय बागवान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. सरकार ने बागवानों की मांग नहीं मानी ,बल्कि पुलिस फोर्स लगातार आवाज को दबाने का प्रयास किया. पुलिस ने आंदोलन कारियों पर डंडे बरसाए और गोलियां चलाई. इसी गोलीकांड में कोटगढ़ के 3 बागवान गोविंद सिंह, हीरा सिंह और ताराचंद की मौत हो गई थी. सरकार आज तक बागबानों की मांगों को अनदेखा कर रही ,लेकिन आम आदमी पार्टी बागवानों की लड़ाई हमेशा लड़ती रहेगी.

ये भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी का भाजपा-कांग्रेस पर निशाना, कहा- पंजाब में कार्रवाई के बाद सबसे मुंह चुप हो गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.