ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के CM हिमाचल की जनता को गारंटी देने से पहले अपने राज्य की मांगों को करें पूरा: सुरजीत ठाकुर

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 4:26 PM IST

Aam Aadmi Party Himachal : आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा दी गई दस गारंटियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम हिमाचल आकर जनता को गारंटी दे रहे हैं लेकिन पहले वह अपने राज्य में तीन सौ यूनिट बिजली फ्री और महिलाओं को हर माह 1500 रुपये दें. वहीं, इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने जयराम सरकार पर भी खूब हल्ला बोला.

Aam Aadmi Party Himachal
आम आदमी पार्टी हिमाचल

शिमला: हिमाचल में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल लोगों को लुभाने में जुट गए हैं. कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को दस गारंटियां दी हैं. जिसमें ओपीएस बहाल करने, तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने के साथ महिलाओं को 15 सौ रुपए देने का एलान किया है. कांग्रेस की इन गारंटियों पर पर आम आदमी पार्टी हिमाचल ने निशाना साधा है और कांग्रेस को पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान में तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने की सलाह दी है.

आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता का आयोजन (Surjit Thakur targeted Congress and BJP) कर कहा कि भाजपा और कांग्रेस प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हिमाचल की जनता को गारंटी दे रहे हैं लेकिन पहले वे छत्तीसगढ़ में तीन सौ यूनिट बिजली फ्री और महिलाओं को हर माह 15 सौ रुपए दें, उसके बाद हिमाचल की जनता को गारंटी देने की बात करें.

आम आदमी पार्टी हिमाचल

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केवल सत्ता हासिल करने के लिए प्रदेश की जनता को झूठी गारंटी दे रही है. वही, उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा और उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार ने हिमाचल में विकास किया है तो जनता के बीच विकास के नाम पर जाएं और हिम्मत से ये कहें कि मैंने विकास किया है तो वोट दीजिए, नहीं तो मत दीजिए. जैसे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने कहा था. उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद पंजाब में मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लिनिक, वन पेंशन, रोजगार के वादे आम आदमी पार्टी ने पूरे किए हैं. उसी तरह हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी जो भी वादा कर रही है उसे सत्ता में आते ही पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: इस दिन होगी करसोग ब्लॉक कांग्रेस की बैठक, मीटिंग की डेट में हुआ बदलाव

शिमला: हिमाचल में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल लोगों को लुभाने में जुट गए हैं. कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को दस गारंटियां दी हैं. जिसमें ओपीएस बहाल करने, तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने के साथ महिलाओं को 15 सौ रुपए देने का एलान किया है. कांग्रेस की इन गारंटियों पर पर आम आदमी पार्टी हिमाचल ने निशाना साधा है और कांग्रेस को पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान में तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने की सलाह दी है.

आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता का आयोजन (Surjit Thakur targeted Congress and BJP) कर कहा कि भाजपा और कांग्रेस प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हिमाचल की जनता को गारंटी दे रहे हैं लेकिन पहले वे छत्तीसगढ़ में तीन सौ यूनिट बिजली फ्री और महिलाओं को हर माह 15 सौ रुपए दें, उसके बाद हिमाचल की जनता को गारंटी देने की बात करें.

आम आदमी पार्टी हिमाचल

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केवल सत्ता हासिल करने के लिए प्रदेश की जनता को झूठी गारंटी दे रही है. वही, उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा और उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार ने हिमाचल में विकास किया है तो जनता के बीच विकास के नाम पर जाएं और हिम्मत से ये कहें कि मैंने विकास किया है तो वोट दीजिए, नहीं तो मत दीजिए. जैसे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने कहा था. उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद पंजाब में मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लिनिक, वन पेंशन, रोजगार के वादे आम आदमी पार्टी ने पूरे किए हैं. उसी तरह हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी जो भी वादा कर रही है उसे सत्ता में आते ही पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: इस दिन होगी करसोग ब्लॉक कांग्रेस की बैठक, मीटिंग की डेट में हुआ बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.