ETV Bharat / city

'हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस घबराहट में कर रही आम आदमी पार्टी की नकल' - हिमाचल विधानसभा चुनाव

हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही घबराई हुई हैं. यही कारण है कि दोनों पार्टियां आम आदमी पार्टी की नकल कर रही है. ये आरोप लगाए हैं आम आदमी पार्टी लोकसभा प्रभारी चमन राकेश आजटा ने. उन्होंने और क्या कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Aam Aadmi Party Himachal
आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 10:54 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनावी वर्ष में सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने में जुटे हैं और बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं. कांग्रेस और भाजपा द्वारा की जा रही घोषणाओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है. आरोप लगाए हैं कि दोनों की पार्टियां आम आदमी पार्टी की नकल (Chaman Rakesh Azta Targets BJP) कर रही हैं. आम आदमी पार्टी लोकसभा प्रभारी चमन राकेश आजटा ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की दिन-प्रतिदिन बढ़ती लोकप्रियता से दोनों पार्टियां इस कदर घबराई हुई हैं कि हड़बड़ाहट में अनमने मन से आम आदमी पार्टी की गारंटियों की नकल करने लग पड़ी हैं.

लेकिन प्रदेश की जनता इन दोनों दलों की जनविरोधी कार्यप्रणाली (Chaman Rakesh Azta Targets Congress) और कथनी व करनी से भली भांति वाकिफ है. जबकि इन दोनों पार्टियों के विपरीत अरविंद केजरीवाल ने अभी तक दिल्ली की जनता को जो भी गारंटी दी है उसे पूरा किया है. इसके साथ-साथ पंजाब में भगवंत मान सरकार ने 5 महीने में ही हर गारंटी को पूरा करके दिखाया है. हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर गारंटी को पूरा किया जाएगा. देश में आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो जनता के मुद्दों शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करती है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Himachal) ईमानदारी की राजनीति करती है. जिसके कारण सरकारी व्यवस्था में भ्रष्टाचार खत्म होता है और टैक्स की आमद अधिक होती है. इसी टैक्स के पैसों से जनता को सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. आम आदमी पार्टी लोकसभा प्रभारी चमन राकेश आजटा ने कहा कि केजरीवाल की ओर से हिमाचल की जनता को दस गारंटियां दी गई हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लाखों बेरोजगारों को रोजगार गारंटी दी गई है. उन्होंने दावा किया की अगर हिमाचल की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देती है और सत्ता में लाती है तो हिमाचल के हर युवा को रोजगार दिया जाएगा. जब तक रोजगार नहीं मिलता, तब तक 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

वहीं, आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 6 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म किया जाएगा. सरकारी क्षेत्र की नौकरी में सिफारिश और भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त कर पारदर्शिता लाई जाएगी और आम जनता को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे. प्रदेश के व्यापारियों और पर्यटन उद्योग के लोगों को भी गारंटी देते हुए चमन राकेश आजटा ने कहा कि व्यापारियों में भय का वातावरण खत्म किया जाएगा और हर व्यापारी को मान सम्मान दिया जाएगा. व्यापारियों को भ्रष्टाचार से मुक्ति प्रदान की जाएगी. वेट एमनेस्टी स्कीम लाई जाएगी और 6 महीने में वैट रिफंड किया जाएगा. व्यापारियों के लिए सलाहकार बोर्ड बनाया जाएगा और पर्यटन उद्योग की स्वीकृति के लिए सिंगल विंडों सिस्टम लागू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल की ओर से हिमाचल को भ्रष्टाचार मुक्त करने की गारंटी दी गई है. दिल्ली की तरह हिमाचल में भी सरकार तंत्र में भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा. दिल्ली की तर्ज पर एक फोन नंबर जारी किया जाएगा. आम जनता फोन करके काम बताएगी और सरकार कर्मचारी के लोगों के घर आकर काम करेंगे. जिससे सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से निजात मिलेगी. किसी भी आदमी को अब सरकारी काम कराने के लिए रिश्वत का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. दिल्ली की तर्ज पर वाहन पंजीकरण, आयु, जाति, आय आदि प्रमाण पत्र घर में आकर बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 'हिमाचल की महिलाएं कर रही PM Narendra Modi का इंतजार, देना होगा महंगाई का हिसाब'

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनावी वर्ष में सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने में जुटे हैं और बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं. कांग्रेस और भाजपा द्वारा की जा रही घोषणाओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है. आरोप लगाए हैं कि दोनों की पार्टियां आम आदमी पार्टी की नकल (Chaman Rakesh Azta Targets BJP) कर रही हैं. आम आदमी पार्टी लोकसभा प्रभारी चमन राकेश आजटा ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की दिन-प्रतिदिन बढ़ती लोकप्रियता से दोनों पार्टियां इस कदर घबराई हुई हैं कि हड़बड़ाहट में अनमने मन से आम आदमी पार्टी की गारंटियों की नकल करने लग पड़ी हैं.

लेकिन प्रदेश की जनता इन दोनों दलों की जनविरोधी कार्यप्रणाली (Chaman Rakesh Azta Targets Congress) और कथनी व करनी से भली भांति वाकिफ है. जबकि इन दोनों पार्टियों के विपरीत अरविंद केजरीवाल ने अभी तक दिल्ली की जनता को जो भी गारंटी दी है उसे पूरा किया है. इसके साथ-साथ पंजाब में भगवंत मान सरकार ने 5 महीने में ही हर गारंटी को पूरा करके दिखाया है. हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर गारंटी को पूरा किया जाएगा. देश में आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो जनता के मुद्दों शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करती है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Himachal) ईमानदारी की राजनीति करती है. जिसके कारण सरकारी व्यवस्था में भ्रष्टाचार खत्म होता है और टैक्स की आमद अधिक होती है. इसी टैक्स के पैसों से जनता को सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. आम आदमी पार्टी लोकसभा प्रभारी चमन राकेश आजटा ने कहा कि केजरीवाल की ओर से हिमाचल की जनता को दस गारंटियां दी गई हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लाखों बेरोजगारों को रोजगार गारंटी दी गई है. उन्होंने दावा किया की अगर हिमाचल की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देती है और सत्ता में लाती है तो हिमाचल के हर युवा को रोजगार दिया जाएगा. जब तक रोजगार नहीं मिलता, तब तक 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

वहीं, आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 6 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म किया जाएगा. सरकारी क्षेत्र की नौकरी में सिफारिश और भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त कर पारदर्शिता लाई जाएगी और आम जनता को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे. प्रदेश के व्यापारियों और पर्यटन उद्योग के लोगों को भी गारंटी देते हुए चमन राकेश आजटा ने कहा कि व्यापारियों में भय का वातावरण खत्म किया जाएगा और हर व्यापारी को मान सम्मान दिया जाएगा. व्यापारियों को भ्रष्टाचार से मुक्ति प्रदान की जाएगी. वेट एमनेस्टी स्कीम लाई जाएगी और 6 महीने में वैट रिफंड किया जाएगा. व्यापारियों के लिए सलाहकार बोर्ड बनाया जाएगा और पर्यटन उद्योग की स्वीकृति के लिए सिंगल विंडों सिस्टम लागू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल की ओर से हिमाचल को भ्रष्टाचार मुक्त करने की गारंटी दी गई है. दिल्ली की तरह हिमाचल में भी सरकार तंत्र में भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा. दिल्ली की तर्ज पर एक फोन नंबर जारी किया जाएगा. आम जनता फोन करके काम बताएगी और सरकार कर्मचारी के लोगों के घर आकर काम करेंगे. जिससे सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से निजात मिलेगी. किसी भी आदमी को अब सरकारी काम कराने के लिए रिश्वत का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. दिल्ली की तर्ज पर वाहन पंजीकरण, आयु, जाति, आय आदि प्रमाण पत्र घर में आकर बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 'हिमाचल की महिलाएं कर रही PM Narendra Modi का इंतजार, देना होगा महंगाई का हिसाब'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.