ETV Bharat / city

कानून व्यवस्था को लेकर AAP का शिमला में प्रदर्शन, पन्नू को गिरफ्तार करने की मांग - पन्नू को गिरफ्तार करने की मांग

हिमाचल के धर्मशाला विधानसभा परिसर में खालिस्तानी झंडे लगाने की घटना को लेकर विपक्षी दल भाजपा सरकार पर हमलावर हो गए. कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को प्रदेश भर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन (Aam Aadmi Party demonstration in Shimla)किया.इस दौरान डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.

पन्नू को गिरफ्तार करने की मांग
पन्नू को गिरफ्तार करने की मांग
author img

By

Published : May 10, 2022, 12:54 PM IST

शिमला: हिमाचल के धर्मशाला विधानसभा परिसर में खालिस्तानी झंडे लगाने की घटना को लेकर विपक्षी दल भाजपा सरकार पर हमलावर हो गए. कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को प्रदेश भर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन (Aam Aadmi Party demonstration in Shimla)किया.इस दौरान डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. राजधानी शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम करार दिया.

खालिस्तानी झंडे लग गए पुलिस को पता नहीं: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाए जाते और पुलिस को खबर तक नहीं लगती. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बयान दे रहे कि दिन के उजाले में आकर खालिस्तान के झंडे लगा कर दिखाए, जोंकि हास्यप्रद बयान है. प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई और भाजपा के मंत्री और अफसर नाटियां लगाने में व्यस्त हैं. भाजपा सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.

वीडियो

आम आदमी पार्टी का पन्नू से लेना-देना नहीं: प्रदेश में अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चाहे वो खालिस्तानी हो या कोई और हो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और तुरंत ऐसे तत्वों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.वहीं, मंडी की आम आदमी पार्टी की रैली में खालिस्तानी झंडे भेजने के पन्नू के आरोपो को गौरव ने नकार दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का पन्नू से कोई लेना -देना नहीं है. केंद्र सरकार पन्नू को जल्द गिरफ्तार करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.

कुल्लू और सोलन में भी प्रदर्शन: वहीं, आज प्रदेश के कई हिस्सों में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है. जिला कुल्लू में पार्टी के सदस्यों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने प्रदेश सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए. पार्टी नेता अरुण शर्मा ने कहा कि विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडे लगा दिए गए. ऐसे में सरकार विधानसभा को नहीं बचा सकी, तो आम जनता को कैसे बचाएगी. प्रदेश की जयराम सरकार हर मोर्चे पर फेल है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. बात अगर जिला सोलन की करें तो यहां भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर आम आदमी पार्टी सोलन विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. पुलिस का खुफिया तंत्र फेल हो चुका है.

ये भी पढ़ें :चुनावी साल में जयराम सरकार के गले की फांस न बन जाए ये फैसला, लैंड सीलिंग एक्ट में क्यों हुई छेड़छाड़

शिमला: हिमाचल के धर्मशाला विधानसभा परिसर में खालिस्तानी झंडे लगाने की घटना को लेकर विपक्षी दल भाजपा सरकार पर हमलावर हो गए. कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को प्रदेश भर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन (Aam Aadmi Party demonstration in Shimla)किया.इस दौरान डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. राजधानी शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम करार दिया.

खालिस्तानी झंडे लग गए पुलिस को पता नहीं: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाए जाते और पुलिस को खबर तक नहीं लगती. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बयान दे रहे कि दिन के उजाले में आकर खालिस्तान के झंडे लगा कर दिखाए, जोंकि हास्यप्रद बयान है. प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई और भाजपा के मंत्री और अफसर नाटियां लगाने में व्यस्त हैं. भाजपा सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.

वीडियो

आम आदमी पार्टी का पन्नू से लेना-देना नहीं: प्रदेश में अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चाहे वो खालिस्तानी हो या कोई और हो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और तुरंत ऐसे तत्वों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.वहीं, मंडी की आम आदमी पार्टी की रैली में खालिस्तानी झंडे भेजने के पन्नू के आरोपो को गौरव ने नकार दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का पन्नू से कोई लेना -देना नहीं है. केंद्र सरकार पन्नू को जल्द गिरफ्तार करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.

कुल्लू और सोलन में भी प्रदर्शन: वहीं, आज प्रदेश के कई हिस्सों में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है. जिला कुल्लू में पार्टी के सदस्यों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने प्रदेश सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए. पार्टी नेता अरुण शर्मा ने कहा कि विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडे लगा दिए गए. ऐसे में सरकार विधानसभा को नहीं बचा सकी, तो आम जनता को कैसे बचाएगी. प्रदेश की जयराम सरकार हर मोर्चे पर फेल है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. बात अगर जिला सोलन की करें तो यहां भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर आम आदमी पार्टी सोलन विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. पुलिस का खुफिया तंत्र फेल हो चुका है.

ये भी पढ़ें :चुनावी साल में जयराम सरकार के गले की फांस न बन जाए ये फैसला, लैंड सीलिंग एक्ट में क्यों हुई छेड़छाड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.