शिमला: हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी ने बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से इस्तीफा मांगा है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एसएस जोगटा ने कहा कि बागवानी मंत्री को बागवानी की कोई समझ नहीं है. उनका बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है. खुले में सेब बेचने के बयान देने वाले को बागवानी मंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है. वह खुद बागवानों का हाल जानने कहीं नहीं जाते हैं, लेकिन जो मंत्री जा रहे हैं वह अनाप शनाप बयान दे रहे हैं. उनके बयानों पर एसएस जोगटा ने आपत्ति जाहिर की है.
एसएस जोगटा का कहना है कि हिमाचल में बागवानी ही मुख्य रूप से आजीविका के मुख्य साधनों में से एक है. बागवान और किसान बड़ी मेहनत से इसे तैयार करते हैं. ऐसे में बागवानी मंत्री का दिया गया बयान प्रदेश के किसानों को मायूस करता है. उन्होंने कहा कि सरकार बागवानी मंत्री से तुरंत इस्तीफा ले और बागवानी मंत्री किसी और को बनाया जाए जो बागवानों की समस्या का समाधान कर सके.
जोगटा ने कहा कि बागवानी मंत्री सेब को सड़कों पर मूंगफली की तरह बेचने को कह रहे हैं. जबकि जिस बागवान की 5000 पेटी सेब की होती है, वो सड़क पर सेब कैसे बेच सकता है. जोगटा ने कहा कि मंडियों में 300 रुपए तक सेब की पेटी मिल रही है. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह को पता ही नहीं है कि रॉयल सेब, गोल्डन सेब क्या होता है. साथ ही उन्हें सेब की अन्य वैराइटी के बारे में जानकारी नहीं है. यही वजह है कि वो गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नए जिलों के गठन पर आयोग के गठन के पक्ष में Former Chief Minister Dhumal, इन जिलों में चल रही चर्चा