शिमला: राजधानी शिमला में एक व्यक्ति को किडनैप कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति मंदिर कुमार का आरोप है कि उसका एक व्यक्ति के साथ पुराना लेनदेन चल रहा है. उस व्यक्ति ने उसे कॉल कर संजौली बुलाया. वहां पर चार के करीब लोगों ने उसे उठाकर शोघी पहुंचाया. जहां किसी के कमरे में ले जाकर मारपीट की और बाद में आईजीएमसी नाले के पास छोड़ दिया. पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि उसने बड़ी मुश्किल से इन युवकों से जान बचाई है.
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि जब वह होश में आया तो तभी पुलिस को ढली थाना में शिकायत दी. यह चारों युवक शिमला में रहते हैं. पुलिस ने थाना ढली के तहत मामला दर्ज कर दिया है. पुलिस ने चारों युवकों को ढूंढने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है. यह युवक शिमला ही है या फिर बाहर चले गए हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है. पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही युवकों का पता लगाया जाएगा.
मामले के पीछे असली क्या कारण है. इसका पता तो युवकों से पूछताछ करने के बाद ही चल पाएगा. मंदिर नामक पीड़ित व्यक्ति ढली में रहता है. बताया जा रहा है कि उसे आरोपी गाड़ी के माध्यम से शोघी ले गए थे. पुलिस युवकों को ढूंढने के लिए अब सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा ले सकती है.
यह मामला 10 अगस्त को सामने आया है. 11 अगस्त को उसे देर शाम आईजीएमसी के नाले में छोड़ कर भाग गए. 12 अगस्त को पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस बीते दिन से ही युवकों को ढुंढने के प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चला है. पुलिस ने युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 365, 342, 323, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- शिमला के होटल आशियाना में हिमाचली थाली और एप्पल टी की धूम, लोगों को खूब भा रहा स्वाद