ETV Bharat / city

तेज रफ्तार कार ने मजदूर को मारी टक्कर, पुलिस हिरासत में वाहन चालक - ब्जी मंडी से नीचे कर्त रोड

शिमला में सुबह एक तेज रफ्तार ऑल्टो गाड़ी ने एक व्यक्ति को टक्कर मारी है. व्यक्ति को इलाज के लिए रिपन अस्पताल ले जाया गया है.

car hit labourer in shimla
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 4:21 PM IST

शिमला: राजधानी में सुबह 9 बजे एक ऑल्टो कार (HP 14 9150) सब्जी मंडी से नीचे कर्त रोड की ओर आ रही थी. इसी दौरान कार चालक ने एक मजदूर को टक्कर मार दी. बता दें कि मजदूर को सिर पर गहरी चोटें आई हैं और उसे उपचार के लिए रिपन अस्पताल ले गए हैं.

कार चालक ने फिर अपनी कार को आगे खड़ी पिकअप (HP62 B 0599) के साथ जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गाड़ियों का नुकसान हुआ है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

गौर रहे कि बीते दिनों बस स्टैंड में एक निजी बस ने महिला को कुचला था जिसमें महिला का हाथ टायर के नीचे आया था.

शिमला: राजधानी में सुबह 9 बजे एक ऑल्टो कार (HP 14 9150) सब्जी मंडी से नीचे कर्त रोड की ओर आ रही थी. इसी दौरान कार चालक ने एक मजदूर को टक्कर मार दी. बता दें कि मजदूर को सिर पर गहरी चोटें आई हैं और उसे उपचार के लिए रिपन अस्पताल ले गए हैं.

कार चालक ने फिर अपनी कार को आगे खड़ी पिकअप (HP62 B 0599) के साथ जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गाड़ियों का नुकसान हुआ है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

गौर रहे कि बीते दिनों बस स्टैंड में एक निजी बस ने महिला को कुचला था जिसमें महिला का हाथ टायर के नीचे आया था.

Intro:शिमला में तेज रफ्तार कार ने मजदूर को कुचला


शिमला।
राजधानी में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना राहगीरो पर भारी पड़ रहा है ।लोगो का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।
राजधानी में सुबह 9 बजे एक आल्टो कार नम्बर एचपी 14, 9150 सब्जी मंडी से नीचे कर्त रोड को आ रही थी जैसे ही कार चालक कार को चलाता हुवा टॉयलट के नीचे पहुंचा तो गाड़ी के आगे एक मजदूर सब्जी लेकर नीचे की तरफ जा रहा था तो इस कार चालक ने मजदूर को पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसे सिर में बहुत चोट लगी है व सिर से बहुत सारा खून निकल रहा था
Body: कार चालक ने फिर अपनी कार को आगे खड़ी पिकअप नम्बर एचपी 62,बी 0599 के साथ जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गाड़ियों का नुकसान हुआ है ।
घायल ब्यक्ति को तुरन्त रिपिन होस्पिटल उपचार के लिये ले गए है। व कार चालक को पुलिस थाना सदर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
Conclusion:
गौरतलब है कि बीते दिनों बस स्टैंड में एक निजी बस ने महिला को कुचला था। जिसमें महिला का हाथ टायर के नीचे आया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.