किन्नौरः जिला में लॉकडाउन के बाद सैकड़ों मजदूर बिना रोजगार के फंसे हुए हैं और ऐसे में इन सभी मजदूरों को खाने-पीने की भी दिक्कतें आ रही है. हालांकि प्रशासन इन मजदूरों के खाने पीने के लिए हर सम्भव व्यवस्थाएं कर रहा है. लेकिन मौजूदा समय में हजारों की संख्या में मजदूरों की तादाद बढ़ रही हैं और मजदूर रोजाना प्रशासन के समक्ष अपने गंतव्यों तक जाने की मांग कर रहे हैं.
इस विषय में जिला दण्डाधिकारी किन्नौर ने कहा कि इस समय जिला में 900 सौ के आसपास प्रवासी मजदूर हैं. जिनकी सूची प्रशासन के पास तैयार है और प्रदेश सरकार के समक्ष इन सभी मजदूरों को अपने गंतव्यों तक भेजने के लिए बात रखी जा रही है. जैसे ही सरकार मजदूरों को जिला से बाहर भेजने के दिशा निर्देश देगी उसके बाद सभी मजदूरों को जिला से बाहर भेजा जाएगा.