ETV Bharat / city

आज से शुरू होगा कोविड टीकाकरण विशेष अभियान, प्रदेश में 809 केंद्र स्थापित - Vaccination registration online in rural areas

प्रदेश में 21 जून से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के लिए 809 केंद्र स्थापित केंद्र स्थापित किए गए हैं. एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 2.92 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है. साथ ही कोविड टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

SHIMLA
फोटो
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 8:03 AM IST

शिमला: प्रदेश में 21 जून यानी सोमवार से शुरू होने वाले कोविड टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार राज्य के सभी कोविड टीकाकरण केंद्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा, जिसके लिए पूरे प्रदेश में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.

एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य देखभाल, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं, राज्य प्राथमिकता समूह और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण की पहली और दूसरी खुराक वीरवार, शुक्रवार और शनिवार के दिन दी जाएगी.

अब तक 18 प्लस के 2.92 लाख लोगों का टीकाकरण

निपुण जिंदल ने कहा कि प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के अब तक 2.92 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है. वहीं, कोविड वैक्सीन के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लगभग 55 लाख पात्र लाभार्थी है जिनमें लगभग 42 प्रतिशत को टीकाकरण की पहली खुराक लगाई जा चुकी है.

टीकाकरण के लिए 809 केंद्र स्थापित

बता दें प्रदेश में लगभग 809 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 724 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों और 85 टीकाकरण केंद्र शहरी क्षेत्रों में बनाए गए हैं. निपुण जिंदल ने बताया कि 21 जून, 2021 को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लगभग एक लाख पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण पंजीकरण ऑनलाइन होगा

जनजातीय, दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण पंजीकरण ऑनलाइन किया जाएगा. साथ ही शहरी क्षेत्र नगर निगम, एनएसी और नगर परिषद, नगर पंचायतों में स्थापित किए गए टीकाकरण केंद्रों में केवल उन्हीं लोगों के लिए टीकाकारण सत्र आयोजित किए जाएंगे जिन्होंने पहले ही ऑनलाइन माध्यम से टीकाकरण अप्वाइंटमेंट ली है. शहरी क्षेत्रों के पात्र लाभार्थियों से आग्रह किया कि असुविधा से बचने के लिए वह अपनी अप्वाइंटमेंट पूर्व में बुक करवाने के बाद ही टीकाकरण केंद्रों में आएं.

सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों में निःशुल्क टीकाकरण

उन्होंने कहा कि सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों में निःशुल्क कोविड टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी जबकि निजी अस्पतालों में वैक्सीन उत्पादकों द्वारा वैक्सीन के निर्धारित मूल्य के अतिरिक्त अधिकतम 150 रुपये प्रति डोज सेवा शुल्क लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 11 दिन बाद फिर करसोग दौरे पर पहुंचे जल शक्ति मंत्री, यहां जानिए शेड्यूल

शिमला: प्रदेश में 21 जून यानी सोमवार से शुरू होने वाले कोविड टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार राज्य के सभी कोविड टीकाकरण केंद्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा, जिसके लिए पूरे प्रदेश में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.

एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य देखभाल, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं, राज्य प्राथमिकता समूह और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण की पहली और दूसरी खुराक वीरवार, शुक्रवार और शनिवार के दिन दी जाएगी.

अब तक 18 प्लस के 2.92 लाख लोगों का टीकाकरण

निपुण जिंदल ने कहा कि प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के अब तक 2.92 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है. वहीं, कोविड वैक्सीन के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लगभग 55 लाख पात्र लाभार्थी है जिनमें लगभग 42 प्रतिशत को टीकाकरण की पहली खुराक लगाई जा चुकी है.

टीकाकरण के लिए 809 केंद्र स्थापित

बता दें प्रदेश में लगभग 809 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 724 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों और 85 टीकाकरण केंद्र शहरी क्षेत्रों में बनाए गए हैं. निपुण जिंदल ने बताया कि 21 जून, 2021 को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लगभग एक लाख पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण पंजीकरण ऑनलाइन होगा

जनजातीय, दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण पंजीकरण ऑनलाइन किया जाएगा. साथ ही शहरी क्षेत्र नगर निगम, एनएसी और नगर परिषद, नगर पंचायतों में स्थापित किए गए टीकाकरण केंद्रों में केवल उन्हीं लोगों के लिए टीकाकारण सत्र आयोजित किए जाएंगे जिन्होंने पहले ही ऑनलाइन माध्यम से टीकाकरण अप्वाइंटमेंट ली है. शहरी क्षेत्रों के पात्र लाभार्थियों से आग्रह किया कि असुविधा से बचने के लिए वह अपनी अप्वाइंटमेंट पूर्व में बुक करवाने के बाद ही टीकाकरण केंद्रों में आएं.

सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों में निःशुल्क टीकाकरण

उन्होंने कहा कि सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों में निःशुल्क कोविड टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी जबकि निजी अस्पतालों में वैक्सीन उत्पादकों द्वारा वैक्सीन के निर्धारित मूल्य के अतिरिक्त अधिकतम 150 रुपये प्रति डोज सेवा शुल्क लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 11 दिन बाद फिर करसोग दौरे पर पहुंचे जल शक्ति मंत्री, यहां जानिए शेड्यूल

Last Updated : Jun 21, 2021, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.