शिमला: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा के लिए हिमाचल प्रदेश को 80.57 करोड़ रुपये की धनराशि केन्द्रीय सहायता के रुप में जारी की है. ये राशि मनरेगा के सामग्री घटक और प्रशासनिक मद पर व्यय की जाएगी.
बता दें कि इस धनराशि को जारी करने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से इस संदर्भ में बात की थी और प्रदेश के लिए मनरेगा के तहत धनराशि जारी करने का आग्रह किया था.
उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए केंद्रीय मंत्रालय ने प्रदेश के लिए ये धनराशि जारी की है, जिससे इस राशि से मनरेगा के सामग्री घटक की लंबित देनदारियों का निपटारा किया जाएगा और मनरेगा के कार्यो में अधिक तेजी लाई जाएगी.
पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से आग्रह करके ये राशि प्रदेश के लिए आबांटित हुई है. वहीं, उन्होंने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह और केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास की गति न रुके, इसलिए वो और सीएम जयराम ठाकुर हमेशा प्रयासरत हैं.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी जादूगर को दी श्रद्धांजलि, 'फिट इंडिया फ्रीडम रन’ के तहत निकाली रैली