ETV Bharat / city

रिज टैंक की मरम्मत का 70 फीसदी काम पूरा, दिसंबर तक कार्य पूरा होने की संभावना - shimla ridge tank repair

शिमला के रिज मैदान स्थित पानी के टैंक के लिए जल निगम को इंतजार करना पड़ेगा. टैंक का 70 फीसदी ही काम हुआ है और मरम्मत में अभी एक महीने का समय और लगेगा. बता दें कि शिमला में सालों पहले टैंक की दीवार एक खास मेटीरियल से तैयार की गई थी जिस कारण दरारों की तह तक पहुंचने में कंपनी के कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है और समय भी अधिक लग रहा है.

shimla Ridge tank repair
shimla Ridge tank repair
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 6:30 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला के रिज मैदान स्थित पानी के टैंक के लिए जल निगम को इंतजार करना पड़ेगा. टैंक का 70 फीसदी ही काम हुआ है और मरम्मत में अभी एक महीने का समय और लगेगा. टैंक के मरम्मत कार्य में लगी विदेशी कंपनी ने शिमला जल निगम से अतिरिक्त समय मांगा है.

बता दें कि शिमला में सालों पहले टैंक की दीवार एक खास मेटीरियल से तैयार की गई थी जिस कारण दरारों की तह तक पहुंचने में कंपनी के कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है और समय भी अधिक लग रहा है. इसके अलावा एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण पूरी टीम को 14 दिन तक क्वारंटाइन कर दिया गया था. इस कारण भी मरम्मत में अधिक समय लग गया.

वीडियो.

दरारों को विशेष कैमिकल से भरा जा रहा

टैंक में पड़ी दरारों को पहले पूरी तरह से बेस तक खोदा गया है. रूट खोदने के बाद इनकी मरम्मत की जा रही है. हालांकि टैंक की मरम्मत का 70 फीसद काम पूरा हो चुका है, लेकिन अभी बचे काम को पूरा करने के लिए एक माह और लग जाएगा. टैंक में दरारों को भरने के लिए बैल्जियम से लाए गए विशेष कैमिकल से दरारें भरने का काम इन दिनों चला हुआ है. कैमिकल से टैंक के अंदर कर्मचारियों को किसी तरह की घुटन न हो इसके लिए रिज मैदान पर एग्जॉस्ट फैन लगाए गए हैं.

दिसंबर तक रिज टैंक के तैयार होने का अनुमान

जल निगम के एसडीओ मेहबूब शेख ने कहा कि रिज टैंक के मरम्मत कार्य में अभी एक माह का समय और लगेगा. कंपनी ने एक माह का समय और मांगा है. कंपनी को समय दे दिया गया है. रिज टैंक दिसंबर में तैयार हो जाएगा. टैंक के अंदर की दरारों को बैल्जियम से लाए गए विशेष कैमिकल से भरा जा रहा है ये केमिकल दरारों में इंजेक्ट किया जा रहा है.

साल 1880 में पत्थर और चूने से तैयार हुआ था टैंक

बता दें कि ऐतिहासिक रिज मैदान स्थित यह टैंक राजधानी का सबसे पुराना टैंक हैं. इसे साल 1880 में पत्थर और चूने से तैयार किया गया था. टैंक में नौ चैंबर बने हुए हैं. चार चैंबरों में दरारें आई हैं. साल 2019 में दरारें देखी गई थीं. इसके बाद शिमला जल प्रबंधन निगम ने पूरी जांच और सर्वे के बाद विदेशी कंपनी को काम सौंपा और अब कंपनी ने काम शुरू कर दिया है. रिज मैदान पर स्थित टैंक की दरारों को भरने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये का बजट रखा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफ! शिमला के होटलों में 50 फीसदी तक एडवांस बुकिंग रद्द

शिमलाः राजधानी शिमला के रिज मैदान स्थित पानी के टैंक के लिए जल निगम को इंतजार करना पड़ेगा. टैंक का 70 फीसदी ही काम हुआ है और मरम्मत में अभी एक महीने का समय और लगेगा. टैंक के मरम्मत कार्य में लगी विदेशी कंपनी ने शिमला जल निगम से अतिरिक्त समय मांगा है.

बता दें कि शिमला में सालों पहले टैंक की दीवार एक खास मेटीरियल से तैयार की गई थी जिस कारण दरारों की तह तक पहुंचने में कंपनी के कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है और समय भी अधिक लग रहा है. इसके अलावा एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण पूरी टीम को 14 दिन तक क्वारंटाइन कर दिया गया था. इस कारण भी मरम्मत में अधिक समय लग गया.

वीडियो.

दरारों को विशेष कैमिकल से भरा जा रहा

टैंक में पड़ी दरारों को पहले पूरी तरह से बेस तक खोदा गया है. रूट खोदने के बाद इनकी मरम्मत की जा रही है. हालांकि टैंक की मरम्मत का 70 फीसद काम पूरा हो चुका है, लेकिन अभी बचे काम को पूरा करने के लिए एक माह और लग जाएगा. टैंक में दरारों को भरने के लिए बैल्जियम से लाए गए विशेष कैमिकल से दरारें भरने का काम इन दिनों चला हुआ है. कैमिकल से टैंक के अंदर कर्मचारियों को किसी तरह की घुटन न हो इसके लिए रिज मैदान पर एग्जॉस्ट फैन लगाए गए हैं.

दिसंबर तक रिज टैंक के तैयार होने का अनुमान

जल निगम के एसडीओ मेहबूब शेख ने कहा कि रिज टैंक के मरम्मत कार्य में अभी एक माह का समय और लगेगा. कंपनी ने एक माह का समय और मांगा है. कंपनी को समय दे दिया गया है. रिज टैंक दिसंबर में तैयार हो जाएगा. टैंक के अंदर की दरारों को बैल्जियम से लाए गए विशेष कैमिकल से भरा जा रहा है ये केमिकल दरारों में इंजेक्ट किया जा रहा है.

साल 1880 में पत्थर और चूने से तैयार हुआ था टैंक

बता दें कि ऐतिहासिक रिज मैदान स्थित यह टैंक राजधानी का सबसे पुराना टैंक हैं. इसे साल 1880 में पत्थर और चूने से तैयार किया गया था. टैंक में नौ चैंबर बने हुए हैं. चार चैंबरों में दरारें आई हैं. साल 2019 में दरारें देखी गई थीं. इसके बाद शिमला जल प्रबंधन निगम ने पूरी जांच और सर्वे के बाद विदेशी कंपनी को काम सौंपा और अब कंपनी ने काम शुरू कर दिया है. रिज मैदान पर स्थित टैंक की दरारों को भरने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये का बजट रखा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफ! शिमला के होटलों में 50 फीसदी तक एडवांस बुकिंग रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.