ETV Bharat / city

महाक्विज का 5वां चरण समाप्त, 8568 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा - महाक्विज का 5वां चरण

हिमाचल में प्रदेश सरकार की तरफ से आयोजित जनभागीदारी से सुशासन-हिमाचल महाक्विज का 5वां चरण का शुक्रवार को समाप्त हो गया, जिसमें 8568 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. अभी तक 71455 प्रतिभागियों हिस्सा ले चुके हैं.

Himachal 5th phase of Maha Quiz concludes
महाक्विज के 5वें चरण का समापन
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 8:39 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 3:08 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार की तरफ से आयोजित जनभागीदारी से सुशासन-हिमाचल महाक्विज का 5वां चरण का शुक्रवार को समाप्त हो गया. (Himachal 5th phase of Maha Quiz concludes) समापन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने की. 28 जून से 12 जुलाई तक आयोजित किए गए महाक्विज का 5वां चरण स्वस्थ हिमाचल-समृद्ध हिमाचल विषय पर आधारित था.

एक- एक हजार रुपए का इनाम: हिमाचल प्रदेश में महाक्विज में अब तक 71455 प्रतिभागी हिस्सा ले चुके हैं. जिन्हें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने बधाई दी.उन्होंने कहा कि पांचवें चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 235 प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपए इनाम राशि दी. डॉ. सैजल ने लोगों से सुशासन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में जन कल्याण की दिशा में नया दौर प्रारंभ हुआ है.

5वें चरण में 8568 प्रतिभागियों ने लिया भाग: डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि पांचवें चरण में 8568 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस चरण में 2308 प्रतिभागियों ने अंग्रेजी और 6260 प्रतिभागियों ने हिंदी भाषा में प्रश्नों के उत्तर दिए. उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र (himachal health department) में प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि हिमकेयर योजना में प्रदेश में 6.18 लाख परिवार पंजीकृत हैं.

विजेताओं को दिया चेक : योजना के अन्तर्गत 285.35 करोड़ रुपये व्यय कर 3.08 लाख लोगों को लाभान्वित किया गया है. मुख्यमंत्री सहारा योजना (Mukhyamantri Sahara Yojana in himachal) के अन्तर्गत लगभग 20,000 लाभार्थियों को लगभग 80 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने पांचवें चरण के विजेताओं को इनाम राशि के चेक भेंट किए. उन्होंने महाक्विज के प्रतिभागियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी किया.

ये भी पढ़ें: मंत्री महेंद्र ठाकुर सिंह बोले, अवैज्ञानिक खनन और अवैध डंपिंग से और नुकसानदेह हो रही प्राकृतिक आपदाएं

शिमला: प्रदेश सरकार की तरफ से आयोजित जनभागीदारी से सुशासन-हिमाचल महाक्विज का 5वां चरण का शुक्रवार को समाप्त हो गया. (Himachal 5th phase of Maha Quiz concludes) समापन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने की. 28 जून से 12 जुलाई तक आयोजित किए गए महाक्विज का 5वां चरण स्वस्थ हिमाचल-समृद्ध हिमाचल विषय पर आधारित था.

एक- एक हजार रुपए का इनाम: हिमाचल प्रदेश में महाक्विज में अब तक 71455 प्रतिभागी हिस्सा ले चुके हैं. जिन्हें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने बधाई दी.उन्होंने कहा कि पांचवें चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 235 प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपए इनाम राशि दी. डॉ. सैजल ने लोगों से सुशासन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में जन कल्याण की दिशा में नया दौर प्रारंभ हुआ है.

5वें चरण में 8568 प्रतिभागियों ने लिया भाग: डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि पांचवें चरण में 8568 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस चरण में 2308 प्रतिभागियों ने अंग्रेजी और 6260 प्रतिभागियों ने हिंदी भाषा में प्रश्नों के उत्तर दिए. उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र (himachal health department) में प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि हिमकेयर योजना में प्रदेश में 6.18 लाख परिवार पंजीकृत हैं.

विजेताओं को दिया चेक : योजना के अन्तर्गत 285.35 करोड़ रुपये व्यय कर 3.08 लाख लोगों को लाभान्वित किया गया है. मुख्यमंत्री सहारा योजना (Mukhyamantri Sahara Yojana in himachal) के अन्तर्गत लगभग 20,000 लाभार्थियों को लगभग 80 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने पांचवें चरण के विजेताओं को इनाम राशि के चेक भेंट किए. उन्होंने महाक्विज के प्रतिभागियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी किया.

ये भी पढ़ें: मंत्री महेंद्र ठाकुर सिंह बोले, अवैज्ञानिक खनन और अवैध डंपिंग से और नुकसानदेह हो रही प्राकृतिक आपदाएं

Last Updated : Aug 13, 2022, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.