ETV Bharat / city

अवैध नर्सरी बेचने वालों पर बागवानी विभाग ने कसा शिकंजा, 500 पौधों को किया आग के हवाले

author img

By

Published : Jan 29, 2020, 8:16 PM IST

जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में बागवानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस सेब की नर्सरी बेचने वालों के पांच सौ से ज्यादा सेब की नर्सरी को कब्जे में लेकर आग के हवाले कर दिया है.

500 Plant Burnt By Horticulture Department In Rampur
पौधों को आग के हवाले करते बागवानी विभाग के कर्मी

रामपुर: सेब की अवैध नर्सरी बेचने वालों पर बागवानी विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. बागवानी विभाग के विशेषज्ञ ने प्रशासन व पुलिस की सहायता से बिना लाइसेंस सेब की नर्सरी बेचने वालों के पांच सौ से ज्यादा सेब की नर्सरी को कब्जे में लेकर जला दिया है.

बता दें कि हर साल सर्दियों में सेब की नर्सरी बेचले वाले दर्जनों लोग आम रास्तों पर नर्सरी बेचते हैं. बिना विभागीय पंजीकरण के नर्सरी बेचना खरीददार को मंहगा पड़ सकता है, क्योंकि इस प्रकार के पौधों की कोई गारंटी नहीं होती है.

खासकर सेब की विभिन्न प्रकार की बीमारियों के पनपने का खतरा रहता है. जिससे विभाग समय-समय पर चेतावनी भी देता है कि बागवान सड़क छाप विक्रेताओं से सेब की नर्सरी न खरीदें.

वीडियो

विशेषज्ञ जगदीश वर्मा ने बताया कि कुछ लोग बिना लाइसेंस सेब की नर्सरी बेच रहे थे, जब उनसे लाइसेंस की मांगा गया तो वो संबधित दस्तावेज नहीं दिखा पाए. उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 500 सेब व अन्य फलदार पौधों को जला कर नष्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें: शिमला में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व, बच्चों ने लिया मां सरस्वती का आशीर्वाद

जगदीश वर्मा ने बताया कि अप्रमाणीत नर्सरी बेचने वाले व्यापारियों को चेतावनी दी गई है कि इस प्रकार बिना पंजीकरण के व्यापार न करें, वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रामपुर: सेब की अवैध नर्सरी बेचने वालों पर बागवानी विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. बागवानी विभाग के विशेषज्ञ ने प्रशासन व पुलिस की सहायता से बिना लाइसेंस सेब की नर्सरी बेचने वालों के पांच सौ से ज्यादा सेब की नर्सरी को कब्जे में लेकर जला दिया है.

बता दें कि हर साल सर्दियों में सेब की नर्सरी बेचले वाले दर्जनों लोग आम रास्तों पर नर्सरी बेचते हैं. बिना विभागीय पंजीकरण के नर्सरी बेचना खरीददार को मंहगा पड़ सकता है, क्योंकि इस प्रकार के पौधों की कोई गारंटी नहीं होती है.

खासकर सेब की विभिन्न प्रकार की बीमारियों के पनपने का खतरा रहता है. जिससे विभाग समय-समय पर चेतावनी भी देता है कि बागवान सड़क छाप विक्रेताओं से सेब की नर्सरी न खरीदें.

वीडियो

विशेषज्ञ जगदीश वर्मा ने बताया कि कुछ लोग बिना लाइसेंस सेब की नर्सरी बेच रहे थे, जब उनसे लाइसेंस की मांगा गया तो वो संबधित दस्तावेज नहीं दिखा पाए. उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 500 सेब व अन्य फलदार पौधों को जला कर नष्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें: शिमला में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व, बच्चों ने लिया मां सरस्वती का आशीर्वाद

जगदीश वर्मा ने बताया कि अप्रमाणीत नर्सरी बेचने वाले व्यापारियों को चेतावनी दी गई है कि इस प्रकार बिना पंजीकरण के व्यापार न करें, वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Intro:रामपुर Body:





सेब की अवैध नर्सरी बेचने वालों पर बागवानी विभाग ने कड़ी कार्रवाई अमल में लाई। बागवानी विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ ने प्रशासन व पुलिस की सहायता से बिना लाइसैंस सेब की नर्सर बेचने वालों पर शिकंजा कसा। मौके पर ही पांच सौ से ज्यादा सेब की नर्सरी को कब्जे में कर जला दिया गया। साथ ही अप्रमाणीत नर्सरी बेचने वाले व्यापारियों को चेतावनी दी कि वे इस प्रकार बिना पंजीकरण के व्यापार न करें वर्ना आगे इससे भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि हर साल सर्दियों में सेब की नर्सरी बेचले वाले दर्जनो लोग आम रास्तों पर नर्सरी बेचने पहुंच जाते हैं। बिना विभागीय पंजीकरण के नर्सरी बेचना खरीददार को मंहगा पड़ सकता है क्योंकि इस प्रकार के पौधों की कोई गारंटी नहीं होती है। सेब की विभिन्न प्रकार की बीमारियों के पनपने का खतरा रहता है। विभाग समय समय पर चेतावनी भी देता है कि बागवान इस प्रकार सड़क छाप विक्रेताओं से नर्सरी खरीद कर जोखिम न उठाएं।

वहीं जगदीश वर्मा विषयवाद विशेषज्ञ रामपुर (बागवानी) ने बताया कि यहां पर कुछ लोग बिना लाइसेंस सेब की नर्सरी बेच रहे थे जब लाइसैंस की मांगी की गई तो वे नहीं प्रस्तुत कर सके। विभागीय अधिकारियों ने पुलिस व प्रशासन की टीम के साथ मिल कर कार्रवाई की और करीब पांच सौ से अधिक सेब व अन्य फलदार पौधों को जला कर नष्ट कर दिया। विक्रेताओं को भविष्य में बिना लाइसैंस कारोबार ने करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने इन व्यापारियों के चलान भी काटे।








Conclusion:

रामपुर उद्यान विभाग ने अप्रमाणीत पौध बेचने वाले व्यापारियों पर की काईवाही
आगे न बेचने की दी हिदायत, 5 सौ पौधे कब्जे में लेकर किए आग के हवाले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.