शिमला: हिमाचल प्रदेश में दो दिनों से जारी बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी की वजह से पांच एनएच समेत 493 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में बंद हुईं हैं.
शिमला में 300 सड़कों पर मंगलवार को वाहनों की आवाजाही बंद रही, जबकि मंडी जोन में 66 और कांगड़ा जोन में भी कुछ जगहों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. कांगड़ा जोन के चंबा सर्कल में 119 सड़कें बर्फबारी के चलते बन्द हुई हैं. लोगों की परेशानियों को देखते हुए लोक निर्माण विभाग सड़कों को बहाल करने में जुटा हुआ है.
विभाग ने सड़कों से बर्फ हटाने के लिए 252 जेसीबी, डोजर और टिप्पर लगाए गए हैं. बर्फबारी की वजह से लोक निर्माण विभाग को एक ही दिन में करीब 7259.75 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, बुधवार को भी मौसम विभाग ने बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: शिमला के इलाकों में बर्फबारी से सड़क मार्ग बंद, डीसी ने जारी की एडवाइजरी