शिमलाः प्रदेश में हर दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है. गुरूवार को 42 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा हमीरपुर में 31, कांगड़ा में 6 और सोलन में 5 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं.
हिमाचल में अब कुल संक्रमितों की संख्या 152 पहुंच गई है, जिनमें 90 सक्रिय हैं और 55 स्वस्थ हो चुके हैं. चंबा में 3 लोग स्वस्थ हुए हैं. कोरोना वायरस से अब तक 3 की मौत हुई है. वहीं, राज्य में अब तक 34,734 लोगों को निगरानी में रखा गया है.
इनमें से 24,320 लोग अभी भी निगरानी में है और 10,414 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी समय को पूरा कर लिया है. प्रदेश में अब तक 22,641 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की गई है. इनमें 55 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं जबकि चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.
ये भी पढ़ें- मंडी की लेडी कोरोना वॉरियर्स: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की देखभाल करने में पहले डर लगा, फिर...
ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: हमीरपुर च टूटया कोरोना रा कहर, ऑडियो वायरल होणे ते बाद स्वास्थ्य विभाग रे अधिकारी री गिरफ्तारी