शिमला: बिजली विभाग से लोहे के स्क्रैप चोरी मामले में शिमला पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 3 जिला शिमला व एक नेपाली नागरिक भी शामिल है. चोरी किए गए स्क्रैप को भी बरामद किया गया है. साथ ही एक वाहन भी जब्त किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 सितंबर 2021 को बिजली बोर्ड के झाकड़ी स्थित कोटला जंकयार्ड से 6 लाख रुपये के स्क्रैप चोरी की शिकायत पुलिस स्टेशन झाकड़ी में दर्ज की गई थी. इन चोरों को शिमला पुलिस वीरवार देर रात पकड़ने में कामयाब हुई. पकड़े गए आरोपियों में किन्नौर के 24 व 25 साल के दो युवा, एक 25 साल का ज्यूरी निवासी तथा एक नेपाली मूल का व्यक्ति शामिल है.
पुलिस ने हिमाचल के तीन युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 तथा नेपाली मूल के व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 411 के तहत मामला दर्ज किया है. ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उन्होंने और कहां-कहां इस तरह के चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.
गौरतलब है कि शिमला पुलिस नशा तस्करों व चोरों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. आए दिन नशा तस्करों व चोरी किए हुए सामान के साथ चोरों को भी पकड़ रही है. बीते दिन सुन्नी में पुलिस ने डीजल चोर व गाड़ी का सामान चोरी करने वालों को पकड़ा था और अब झाकडी में कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: महंगाई की मार! नेचुरल गैस की कीमतों में इजाफा...जानिए अब कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर