ETV Bharat / city

शिमला के टुटू में टैक्सी चालक ने की खुदकुशी, मरने से पहले फेसबुक पर किया था पोस्ट - आईजीएमसी शिमला

राजधानी शिमला के के लोअर टुटू के पास जंगल में 34 वर्षीय टैक्सी चालक ने पेड़ में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है. बता दें कि मरने से पहले मृतक ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उसने लिखा था कि वो सब कुछ छोड़ रहा है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:12 PM IST

शिमला: राजधानी के लोअर टुटू के पास जंगल में 34 वर्षीय टैक्सी चालक द्वारा फंदा लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक पीपलूघाट निवासी था, लेकिन वो टुटू में किराये के मकान में रहकर टैक्सी चलाता था. सुबह मृतक ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उसने लिखा था कि वो सब कुछ छोड़ रहा है. जब मृतक के दोस्त ने फेसबुक पर पोस्ट पढ़ी तो, उसने सभी दोस्तों और पुलिस के साथ उसे ढूंढना शुरू किया. पुलिस की मदद से जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो उसका शव जंगल में पेड़ से झूलता मिला.

घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: खेल-खेल में 11 साल की बच्ची के गले में फंसी रस्सी, हुई मौत

शिमला: राजधानी के लोअर टुटू के पास जंगल में 34 वर्षीय टैक्सी चालक द्वारा फंदा लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक पीपलूघाट निवासी था, लेकिन वो टुटू में किराये के मकान में रहकर टैक्सी चलाता था. सुबह मृतक ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उसने लिखा था कि वो सब कुछ छोड़ रहा है. जब मृतक के दोस्त ने फेसबुक पर पोस्ट पढ़ी तो, उसने सभी दोस्तों और पुलिस के साथ उसे ढूंढना शुरू किया. पुलिस की मदद से जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो उसका शव जंगल में पेड़ से झूलता मिला.

घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: खेल-खेल में 11 साल की बच्ची के गले में फंसी रस्सी, हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.