ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना के 32 नए मामले पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 351

बुधवार को हिमाचल प्रदेश में 28 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली. वहीं, कोरोना के 32 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1341 हो गई है, जबकि राज्य में 351 एक्टिव केस हैं.

कोरोना अपडेट
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 10:45 PM IST

शिमला: हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 32 नए मामले पॉजिटिव आए हैं. वहीं, 28 लोग कोरोना महामारी से ठीक भी हुए. 32 नए मामलों के साथ अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1341 हो गई है, जबकि राज्य में 351 एक्टिव केस हैं. वहीं, अब तक हिमाचल में 966 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.

बिलासपुर में सबसे अधिक 11 मामले, सोलन में 9, कुल्लू में छह, चंबा में तीन, ऊना में दो और सिरमौर में एक मामला पॉजिटिव आया है. बुधवार को सिरमौर जिला में एक गर्भवति महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा जिला बिलासपुर में बिहार से लौटे सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में क्वारंटाइन थे. वहीं, दिल्ली से 9 जुलाई को घुमारवीं के जनदेहड़ लौटा एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

सोलन में बुधवार देर शाम एक साथ 9 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. 9 मामलों में से चार मामले बद्दी, चार कुमारहट्टी और एक मामला धर्मपुर का है. बद्दी में संक्रमित पाए चारों व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है. वहीं, कुमारहट्टी में कोरोना संक्रमित चारों बाहरी राज्यों से हिमाचल लौटे थे और होम क्वारंटाइन थे.

वहीं, धर्मपुर में एक महिला जो कोटला बाग में कोरोना संक्रमित आई है वह भी बीते दिनों बाहरी राज्य से लौटी थी. कुल्लू जिले में 31 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह चार जुलाई को सुडान से दिल्ली आया था और वहां से अपने घर पहुंचा था, जहां इसे होम क्वारंटाइन किया गया था. वहीं, पांच अन्य भी कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं.

इसके अलावा चंबा जिला में चार मामलों में से नोएडा से सलूणी उपमंडल लौटी 29 वर्षीय युवती, पांच साल की बच्ची और लुधियाना से पटका लौटा 34 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ऊना जिले में भी दो पॉजिटिव मामले आए हैं. इसमें केरल से अंब लौटा 28 वर्षीय व्यक्ति और दुबई से मेहतपुर लौटे 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

राज्य में कोरोना की स्थिति

ज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1341 पहुंच गया है. सक्रिय मामलों की संख्या 351 है. अब तक 966 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. नौ की मौत हो चुकी है. 13 मरीज इलाज के लिए प्रदेश से बाहर शिफ्ट हुए.

हिमाचल में अब तक 10,5734 लोगों की कोविड-19 को लेकर जांच हो चुकी है. जिसमें से 10,3730 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 1341 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुधवार को जांच के लिए भेजे गए 663 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकि है.

राज्य में अब तक 65,458 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 20,974 लोग अभी भी निगरानी में है और 44,484 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. हिमाचल में अब तक इस महामारी से 9 लोगों की मौत हुई है.

शिमला: हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 32 नए मामले पॉजिटिव आए हैं. वहीं, 28 लोग कोरोना महामारी से ठीक भी हुए. 32 नए मामलों के साथ अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1341 हो गई है, जबकि राज्य में 351 एक्टिव केस हैं. वहीं, अब तक हिमाचल में 966 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.

बिलासपुर में सबसे अधिक 11 मामले, सोलन में 9, कुल्लू में छह, चंबा में तीन, ऊना में दो और सिरमौर में एक मामला पॉजिटिव आया है. बुधवार को सिरमौर जिला में एक गर्भवति महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा जिला बिलासपुर में बिहार से लौटे सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में क्वारंटाइन थे. वहीं, दिल्ली से 9 जुलाई को घुमारवीं के जनदेहड़ लौटा एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

सोलन में बुधवार देर शाम एक साथ 9 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. 9 मामलों में से चार मामले बद्दी, चार कुमारहट्टी और एक मामला धर्मपुर का है. बद्दी में संक्रमित पाए चारों व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है. वहीं, कुमारहट्टी में कोरोना संक्रमित चारों बाहरी राज्यों से हिमाचल लौटे थे और होम क्वारंटाइन थे.

वहीं, धर्मपुर में एक महिला जो कोटला बाग में कोरोना संक्रमित आई है वह भी बीते दिनों बाहरी राज्य से लौटी थी. कुल्लू जिले में 31 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह चार जुलाई को सुडान से दिल्ली आया था और वहां से अपने घर पहुंचा था, जहां इसे होम क्वारंटाइन किया गया था. वहीं, पांच अन्य भी कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं.

इसके अलावा चंबा जिला में चार मामलों में से नोएडा से सलूणी उपमंडल लौटी 29 वर्षीय युवती, पांच साल की बच्ची और लुधियाना से पटका लौटा 34 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ऊना जिले में भी दो पॉजिटिव मामले आए हैं. इसमें केरल से अंब लौटा 28 वर्षीय व्यक्ति और दुबई से मेहतपुर लौटे 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

राज्य में कोरोना की स्थिति

ज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1341 पहुंच गया है. सक्रिय मामलों की संख्या 351 है. अब तक 966 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. नौ की मौत हो चुकी है. 13 मरीज इलाज के लिए प्रदेश से बाहर शिफ्ट हुए.

हिमाचल में अब तक 10,5734 लोगों की कोविड-19 को लेकर जांच हो चुकी है. जिसमें से 10,3730 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 1341 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुधवार को जांच के लिए भेजे गए 663 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकि है.

राज्य में अब तक 65,458 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 20,974 लोग अभी भी निगरानी में है और 44,484 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. हिमाचल में अब तक इस महामारी से 9 लोगों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.