ETV Bharat / city

शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फ'भारी' 29 रूटों पर HRTC की बस सेवा प्रभावित - shimla snowfall news

पिछले 24 घंटों से ऊपरी शिमला के नारकंडा, ननखड़ी, थानाधार, टिक्कर के ऊंचाई वाले स्थानों पर लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से क्षेत्र के 29 रूटों पर एचआरटीसी बसों की आवाजाही पर असर पड़ा है. जिससे सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

29 road closed due to snowfall in shimla
बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 6:03 PM IST

रामपुर: पिछले 24 घंटों से ऊपरी शिमला के नारकंडा, ननखड़ी, थानाधार, टिक्कर समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से 29 रूटों पर एचआरटीसी बसों की आवाजाही प्रभावित हुई है, जिससे सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रामपुर बस अड्डा प्रभारी भाग चंद ने बताया कि उपमंडल के नारकंडा वाया ननखड़ी, रामपुर बागी, रामपुर कोटगढ़ शिमला, रामपुर गौरा ज्युरी, चमाडा ननखड़ी, नारकंडा थानाधार, कुल्लू, सुरडबंगला, लबाणा, डीम दरकाली, दलाश, नहरा, बागा सराहन, रिवालसर, मझाली के रूट बर्फबारी होने की वजह से प्रभावित हुए हैं.

वीडियो

भाग चंद ने बताया कि नारकंडा और ओडी में हिमपात के कारण एनएच पांच पर वाहनों की आवाजाही बंद है. जिससे परिवहन निगम ने सुरक्षा को देखते हुए निगम की बसों को सैंज, लुहरी-सुन्नी और किंगल बसंतपुर होकर शिमला जाने के निर्देश दिए हैं.

लोक निर्माण विभाग के अनुसार रामपुर उपमंडल में बारिश व बर्फबारी के कारण 17 सड़कें प्रभावित हुई हैं. जिन्हें खोलने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. उम्मीद है कि शाम तक 10 संपर्क मार्गों को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

रामपुर: पिछले 24 घंटों से ऊपरी शिमला के नारकंडा, ननखड़ी, थानाधार, टिक्कर समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से 29 रूटों पर एचआरटीसी बसों की आवाजाही प्रभावित हुई है, जिससे सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रामपुर बस अड्डा प्रभारी भाग चंद ने बताया कि उपमंडल के नारकंडा वाया ननखड़ी, रामपुर बागी, रामपुर कोटगढ़ शिमला, रामपुर गौरा ज्युरी, चमाडा ननखड़ी, नारकंडा थानाधार, कुल्लू, सुरडबंगला, लबाणा, डीम दरकाली, दलाश, नहरा, बागा सराहन, रिवालसर, मझाली के रूट बर्फबारी होने की वजह से प्रभावित हुए हैं.

वीडियो

भाग चंद ने बताया कि नारकंडा और ओडी में हिमपात के कारण एनएच पांच पर वाहनों की आवाजाही बंद है. जिससे परिवहन निगम ने सुरक्षा को देखते हुए निगम की बसों को सैंज, लुहरी-सुन्नी और किंगल बसंतपुर होकर शिमला जाने के निर्देश दिए हैं.

लोक निर्माण विभाग के अनुसार रामपुर उपमंडल में बारिश व बर्फबारी के कारण 17 सड़कें प्रभावित हुई हैं. जिन्हें खोलने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. उम्मीद है कि शाम तक 10 संपर्क मार्गों को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

Intro:रामपुर Body:

रामपुर बुशहर, 7 जनवरी

पिछले 24 घंटों से ऊपरी शिमला के नारकंडा, ननखड़ी, थानाधार, टिक्कर आदि ऊंचाई वाले स्थानों पर लगातार हो रही हल्की बर्फभारी से परिवहन निगम को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इसके अलावा विभिन्न संपर्क मार्गों पर परिवहन निगम की बसों के पहिए थमें है। इससे जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन निगम रामपुर डिपो से प्राप्त जानकारी के अनुसार बफबारी व बारिश के कारण 29 रूटों पर बसों की आवाजाही पर असर पड़ा है।

अड्डा प्रभारी भाग चंद रामपुर ने बताया कि रामपुर नारकंडा वाया ननखड़ी, रामपुर बागी,रामपुर कोटगढ़ शिमला, रामपुर गौरा ज्युरी, चमाडा ननखड़ी, नारकंडा थानाधार, कुल्लू, सुरडबंगला, लबाणा, डीम दरकाली, दलाश, नहरा, बागा सराहन, रिवालसर, मझाली के रूट प्रभावीत हुए है। उधर नारकंडा और ओडी में भारी बर्फबारी के कारण एनएच 05 पर वाहनों की आवाजाही थमी है। इस स्थीति को देखते हुए परिवहन निगम ने सुरक्षा के मध्य नजर निगम की बसों को सैंज, लुहरी-सुन्नी और किंगल बसंतपुर होकर शिमला के लिए जाने के आदेश दिए है।

 

लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर उपमंडल में बारिश व बर्फबारी के कारण 17 सड़कें प्रभावित हुई है। जिन्हें खोलने का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है उम्मीद है कि शाम तक 10 संपर्क मार्गों को वाहन योग्य कर दिया जाएगा।

 

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.