किन्नौरः जिला किन्नौर में बुधवार शाम को कोरोना के एक साथ 28 नए मामले सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि जिला में 186 सैंपल लिए गए, जिनमें से 182 की रिपोर्ट नेगेटिव और 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इसके इलावा गत दिवस आईजीएमसी शिमला भेजे गए 63 सैंपल की भी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, जिनमें 24 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी पॉजिटिव आए व्यक्तियों में कोरोना के लक्ष्ण नहीं पाए गए हैं. सभी संक्रमित एक ही गांव हांगो से संबंधित हैं. इनमें 13 पुरुष व 11 महिलाएं शामिल हैं.
पॉजिटिव आने वाली व्यक्तियों की आयु 12 से 75 वर्ष के बीच है. बुधवार को लिए गए सैंपलों में से जो 4 व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं, उनमें एक 17 वर्षीय महिला भावानगर से, एक पुरुष रिकांगपिओ से, एक पुरुष चोलिंग और 70 वर्षीय पुरुष असरंग गांव से संबंधित है. उन्होंने बताया कि रिकांगपिओ और भावानगर से पॉजिटिव आए रोगियों को छोड़कर सभी व्यक्ति पहले से घोषित कंटेनमेंट जोन से संबंधित हैं.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों को कर रही कमजोर! सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
ये भी पढ़ें- सालाना 10 लाख का पैकेज ले रहा जेल में बंद कैदी, डिजाइन किए कई सॉफ्टवेयर