शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में न्यू ईयर की तैयारियों को लेकर पुलिस अब चौकस हो गई है. नए साल को देखते हुए राजधानी शिमला में काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. ऐसे में राजधानी शिमला में एक साथ काफी संख्या में गाड़ियां भी प्रवेश कर रही है. क्रिसमस के अवसर पर ही करीब चार हजार से ज्यादा गाड़ियां राजधानी शिमला पहुंची. इस दौरानसुबह से लेकर शाम तक राजधानी की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. जाम से निपटने के लिए शिमला पुलिस ने अपने जवान भी जगह-जगह तैनात किए थे.
शिमला पुलिस की तैयारी पूरी
वहीं, अब नए साल को देखते हुए शिमला पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. जाम से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. शिमला में नए साल को देखते हुए काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. जिस कारण यातायात धीमी गति से होने की संभावना है.
एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि क्रिसमस के अवसर पर भी राजधानी शिमला में यातायात की समस्या आई थी. ऐसे में लोगों को सूचित किया जाता है कि नए साल को देखते हुए आम जनता और दफ्तरों में काम कर रहे कर्मचारी जल्द अपने घरों के लिए निकले, ताकि सड़कों पर जाम की स्थिति न बने.
आठ सेक्टर में बांटा गया शहर
न्यू ईयर पर पहाड़ों की रानी शिमला सैकड़ों सैलानी पहुंचते हैं. ऐसे में शिमला में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रहे, इसके लिए पुलिस ने शहर को आठ सेक्टरों में बांटा है. सभी सेक्टर एक अधिकारी के नेतृत्व में होंगे. सभी जगह एक ड्यूटी मजिस्ट्रे की तैनाती की जाएगी, जो ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखेंगे. 5 रिजर्व बटालियन भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा 200 जवान की तैनाती की गई है. यही नहीं प्रशासन ड्रोन से भी नजर रखेगी. पुलिस की पीसीआर वैन, बाइक राइडर, इंटरसेप्टर की भी तैनाती की जा रही है.