शिमला: प्रदेश में कोरोना जानलेवा होता जा रहा है, आईजीएमसी में मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को अस्पताल में कोरोना से दो मौत के बाद देर रात दो और लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. दोनों मृतकों में से एक बद्दी, जबकि दूसरा शिमला निवासी है.
मिली जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को 58 वर्षीय पुरुष की कोरोना के कारण मौत हो गई है. मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन सोमवार देर रात उसने दम तोड़ दिया.
वहीं, शिमला के 59 वर्षीय व्यक्ति को 12 सितंबर को आईजीएसमी में बुखार व खांसी के कारण दाखिल करवाया गया था, जिसका कोरोना टेस्ट लेने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद मरीज को सांस लेने की दिक्कत होने के कारण उसे भी वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां उसने ने दम तोड़ दिया.
इसके अलावा सोमवार को ही आईजीएमसी में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें सिरमौर का 32 वर्षीय युवक और नाहन का 71 वर्षीय बुजुर्ग शमिल है. जिला में कोरोना से हो रही लगातार मौतों से लोगों में डर का माहौल है.
गौर रहे कि सोमवार को शिमला में 33 नए कोरोना के मामले सामने आए थे, जिसमें कैंसर अस्पताल के 3 मरीज 1 डॉक्टर सहति पुलिस कर्मचारी शामिल है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 82 के पार पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें: 7 गर्भवती महिलाओं समेत सोलन में 107 नए मामले, 1 व्यक्ति ने PGI में तोड़ा दम, जिला में आंकड़ा 2200 पार