शिमला: प्रदेश में स्क्रब टायफस ने एक बार फिर कहर बरपाया है. स्क्रब टायफस की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 189 लोगों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं.
अस्पतालों में एक जनवरी से 25 जुलाई तक बुखार से पीड़ित 2322 लोगों के चेकअप किए गए. जिसमें189 लोगों में स्क्रब टायफस के लक्षण पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर में 79, चंबा 6, हमीरपुर 38, कांगड़ा 43, कुल्लू और किन्नौर में 1-1, शिमला 7, सोलन 2, मंडी 13 और सिरमौर में 1 लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है.
आईजीएमसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने बताया कि इस बार 9 लोगों में स्क्रब टायफस के लक्षण पाए गए हैं, जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जिन दो महिलाओं की मौत हुई, उनमें से एक मंडी और दूसरी शिमला निवासी है.
क्या है स्क्रब टायफस बीमारी
स्क्रब टाइफस एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो जानलेवा है. इसके लक्षण चिकनगुनिया जैसे ही होते हैं. अगर इस रोग का इलाज न किया जाए तो 35 से 40% मामलों में मौत की आशंका रहती है.
स्क्रब टायफस के लक्षण
104 से 105 डिग्री तक बुखार आना
जोड़ों में दर्द होना
कपकपी के साथ बुखार
अकड़न या शरीर का थका हुआ लगना
अधिक संक्रमण
गर्दन, बाजुओं के नीचे गिल्टियां होना