ETV Bharat / city

प्रदेश में स्क्रब टायफस का कहर,  2 की मौत, 189 लोगों में पाए गए लक्षण - , दो लोगों की मौत

प्रदेश में स्क्रब टायफस की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 189 लोगों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं.

design photo
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 4:49 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 5:13 PM IST

शिमला: प्रदेश में स्क्रब टायफस ने एक बार फिर कहर बरपाया है. स्क्रब टायफस की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 189 लोगों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं.

अस्पतालों में एक जनवरी से 25 जुलाई तक बुखार से पीड़ित 2322 लोगों के चेकअप किए गए. जिसमें189 लोगों में स्क्रब टायफस के लक्षण पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर में 79, चंबा 6, हमीरपुर 38, कांगड़ा 43, कुल्लू और किन्नौर में 1-1, शिमला 7, सोलन 2, मंडी 13 और सिरमौर में 1 लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है.

आईजीएमसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने बताया कि इस बार 9 लोगों में स्क्रब टायफस के लक्षण पाए गए हैं, जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जिन दो महिलाओं की मौत हुई, उनमें से एक मंडी और दूसरी शिमला निवासी है.

क्या है स्क्रब टायफस बीमारी
स्क्रब टाइफस एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो जानलेवा है. इसके लक्षण चिकनगुनिया जैसे ही होते हैं. अगर इस रोग का इलाज न किया जाए तो 35 से 40% मामलों में मौत की आशंका रहती है.

स्क्रब टायफस के लक्षण
104 से 105 डिग्री तक बुखार आना
जोड़ों में दर्द होना
कपकपी के साथ बुखार
अकड़न या शरीर का थका हुआ लगना
अधिक संक्रमण
गर्दन, बाजुओं के नीचे गिल्टियां होना

शिमला: प्रदेश में स्क्रब टायफस ने एक बार फिर कहर बरपाया है. स्क्रब टायफस की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 189 लोगों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं.

अस्पतालों में एक जनवरी से 25 जुलाई तक बुखार से पीड़ित 2322 लोगों के चेकअप किए गए. जिसमें189 लोगों में स्क्रब टायफस के लक्षण पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर में 79, चंबा 6, हमीरपुर 38, कांगड़ा 43, कुल्लू और किन्नौर में 1-1, शिमला 7, सोलन 2, मंडी 13 और सिरमौर में 1 लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है.

आईजीएमसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने बताया कि इस बार 9 लोगों में स्क्रब टायफस के लक्षण पाए गए हैं, जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जिन दो महिलाओं की मौत हुई, उनमें से एक मंडी और दूसरी शिमला निवासी है.

क्या है स्क्रब टायफस बीमारी
स्क्रब टाइफस एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो जानलेवा है. इसके लक्षण चिकनगुनिया जैसे ही होते हैं. अगर इस रोग का इलाज न किया जाए तो 35 से 40% मामलों में मौत की आशंका रहती है.

स्क्रब टायफस के लक्षण
104 से 105 डिग्री तक बुखार आना
जोड़ों में दर्द होना
कपकपी के साथ बुखार
अकड़न या शरीर का थका हुआ लगना
अधिक संक्रमण
गर्दन, बाजुओं के नीचे गिल्टियां होना

Intro:स्क्रब टायफस पसार रहा पांव 2 की मौत ,9मामले पोस्टिव


शिमला।

प्रदेश सरकार ने स्क्रब टायफस ने एक बार फिर से अपने पांव पसार दिए है। मॉनसून के चलते हिमाचल में स्क्रब टायफस के मामले तेज़ी से सामने आते हैं।

Body:प्रदेश में इस बीमारी से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 189 लोगों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं। अस्पतालों में एक जनवरी से 25 जुलाई तक बुखार से पीड़ित 2322 लोगों की चेकअप किया गया। इनमें 189 लोगों में स्क्रब टायफस के लक्षण पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर में 79, चंबा 6, हमीरपुर 38, कांगड़ा 43, कुल्लू और किन्नौर में 1-1, शिमला 7, सोलन 2, मंडी 13 और सिरमौर में 1 मामले में बीमारी की पुष्टि हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने कहा कि इस मर्तबा 9 लोगों में स्क्रब टायफस के लक्षण पाए गए जिनमें से दो लोगों की मौत हुई है। जिन दो पुरुषों की मौत हुई उनमें से एक मंडी जबकि दूसरा शिमला का था। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी में स्क्रब टायफस से निबटने की पूरी तैयारी है.।


Conclusion:आईजीएमसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने बताय कि स्क्रब टायफस के दौरान मरीजों में तेज बुखार 104 से 105 डिग्री तक, जोड़ों में दर्द, कंपकपी के साथ बुखार,अकड़न या शरीर का थका हुआ लगना, अधिक संक्रमण, गर्दन, बाजुओं के नीचे कूल्हों के ऊपर गिल्टियां होना जैसे लक्षण पाए जाते हैं।
Last Updated : Jul 26, 2019, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.