रामपुर: उपमंडल रामपुर के तकलेच में 1817 उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल जमा नहीं किया है. जिससे विभाग को 39 लाख 15 हजार 800 रुपये जनता से वसूलने हैं. ऐसे में सहायक विद्युत अभियंता अनुराग ने जनता को कड़े शब्दों में चेताया है.
बता दें कि सहायक विद्युत अभियंता अनुराग ने देवठी, दरकाली, जोगणी, मुनिश और कशापाठ के लोगों को बिजली बिल का भुगतान जल्द करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, जो लोग बिजली बिल का भुगतान नहीं करेंगे. उनको बिना नोटिस दिए बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगी.
सहायक विद्युत अभियंता अनुराग ने बताया कि बिजली का कनेक्शन कटने पर दोबारा कनेक्शन लेना पड़ेगा और बिल का भुगतान चार गुना करना होगा. उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि बिजली बिल जमा ना करवाने वाले उपभोक्ता जल्द से जल्द अपने बिलों का भुगतान करें.
ये भी पढ़ें: IGMC में कोरोना संक्रमित 2 और लोगों ने तोड़ा दम, प्रदेश में 361 पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा