शिमला: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का कोरोना वायरस कनेक्शन सामने आने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है. इस जमात में हिस्सा लेने वाले तेलंगाना के छह लोगों की मौत हो गई. उन सभी का कोरोना वायरस परीक्षण पॉजिटिव निकला था.
वहीं, तबलीगी जमात के मरकज में हिमाचल से भी 17 लोग शामिल हुए थे. जमात में शामिल सभी को क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमन ने बताया कि देवभूमि लौटे लोगों को पहले से ही निगरानी में रखा गया है.
हालांकि कितने लोग लॉक डाउन से पहले प्रदेश वापस आए इसकी कोई जानकारी नहीं है. स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. सोनम नेगी ने कहा कि वहां मौजूद हिमाचल के 17 लोगों को दिल्ली में ही क्वारंटाइन कर लिया गया है. ऐसे में प्रदेश में चिंता की कोई बात नहीं है.
बता दें कि ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया की प्रसिद्ध दरगाह के नजदीक मरकज में कई सभाएं हुईं, जिनमें सऊदी अरब, इंडोनेशिया, दुबई, उज्बेकिस्तान और मलेशिया समेत अनेक देशों के मुस्लिम धर्म प्रचारकों ने भाग लिया था. दिल्ली पुलिस के सूत्र के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की मदद से निजामुद्दीन के मरकज से लगभग 1033 लोगों को निकाल लिया गया है. जानकारी के अनुसार मरकज में शामिल 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.