शिमला: हिमाचल प्रदेश में उद्योग क्षेत्र में 171.77 करोड़ रुपए के 16 नए निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इन उद्योगों से 599 युवाओं को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को स्टेट सिंगल विंडो क्लीयरेंस एंड मॉनिटरिंग अथॉरिटी की बैठक में उक्त प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया.
अथॉरिटी ने जिन प्रस्तावों को मंजूर किया है, उनमें अमर हाईटेक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड जिला कांगड़ा, खुशी स्टील इंडस्ट्रीज जिला सोलन, राजू एंटरप्राइजेज जिला सिरमौर, ब्रदर्स स्मॉल आम्र्स प्राइवेट लिमिटेड जिला कांगड़ा तथा न्यूजैनिक फार्मा प्राइवेट लिमिटेड जिला सोलन शामिल हैं.
इसके अलावा कुछ प्रस्तावों को एक्सटेंशन भी मिली है. उन प्रस्तावों में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट-1, 2 व 3 जिला सिरमौर, यंगमैन सिंथेटिक्स जिला ऊना, जिलेट इंडिया लिमिटेड जिला सोलन, इम्यूनेटिक लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड जिला ऊना, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड जिला सोलन, सिल्वन ग्रीन्स प्राइवेट लिमिटेड जिला सोलन, एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड जिला सोलन, ग्रीनलेम इंडस्ट्रीज लिमिटेड जिला सोलन और आमेर सिल केटेक्स प्राइवेट लिमिटेड जिला ऊना शामिल हैं.
बैठक में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के अलावा एसीएस इंडस्ट्री मनोज कुमार, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुंडू व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.