शिमलाः कोरोना संक्रमण के बाद लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को सरकार प्रदेश में ला रही है. मंगलवार को कर्नाटक में फंसे सैकड़ों लोगों को ट्रेन से ऊना लाया जाएगा, जिसके बाद एचआरटीसी की बसों से संबंधित जिलों में लाया जाएगा.
वहीं, शिमला जिला के 140 लोगों की आने की सूचना है. बुधवार को लोगों को ऊना से शिमला बसों में लाया जाएगा. सभी लोगों की शोघी बेरियर पर स्वास्थ्य की जांच होगी. जिला प्रशासन ने पांच मेडिकल की टीमें तैनात की गई हैं. सभी लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य की जांच के बाद सभी लोगों को 14 दिन के संस्थागत क्वारंटाइन में भेजा जाएगा.
जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि कर्नाटक से आने वाले लोगों में शिमला जिला के 140 लोगों की सूचना है, जिसके लिए बसें भेजी गई है और अधिकारी तैनात किया गया है. सभी लोगों की शोघी में ही जांच होगी और यदि किसी में कोई लक्षण मिलते हैं, तो उन्हें कोविड-19 सेंटर भेजा जाएगा और अन्य लोगों को 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा.
बता दें कि कर्नाटक में फंसे लोगों को प्रदेश सरकार स्पेशल ट्रेन से हिमाचल के ऊना लाया जा रहा है. सोमावर शाम सात बजे बेंगलुरु से ट्रेन रवाना हो गई है और मंगलवार को सुबह ऊना पहुंचेगी, जहां से सभी जिलों में लोगों को बसों द्वारा भेजा जाएगा. सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा.