ETV Bharat / city

11,388 अपात्र लोगों ने हड़प लिए किसान सम्मान निधि के 11.95 करोड़, अब वसूली करेंगे डीसी - जयराम सरकार किसान निधी पर

हिमाचल में आयकर भरने वाले लोगों द्वारा कृषकों के हिस्से की किसान सम्मान निधी के पैसे डकारने का मामला सामने आया है. इसमें कुल 11,388 लोगों ने किसान सम्मान निधि के 11.39 करोड़ रुपए हड़प लिए. मामले का खुलासा होने के बाद अब राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखकर वसूली के आदेश दिए हैं.

Kisan Samman Nidhi in himachal
Kisan Samman Nidhi in himachal
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 9:52 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 10:15 AM IST

शिमलाः धरतीपुत्रों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी किसान सम्मान निधि योजना पर धनलोलुप लोगों ने अपने लालच के पंजे गड़ा दिए. देवभूमि हिमाचल प्रदेश में आयकर भरने वाले खाते-पीते लोगों ने साधनहीन कृषकों के हिस्से की किसान सम्मान निधि को भी नहीं छोड़ा. कुल 11,388 लोगों ने किसान सम्मान निधि के 11.39 करोड़ रुपये हड़प लिए.

सभी जिलों के डीसी को लिखा गया पत्र

मामले का खुलासा होने के बाद अब राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखकर वसूली के आदेश दिए हैं. आयकर विभाग के डाटा के साथ मिलान करने पर हिमाचल सरकार को मामले का पता चला. अब राजस्व विभाग ने इस रकम की वसूली के लिए सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखा है. राज्य सरकार के राजस्व विभाग के एसीएस आरडी धीमान की तरफ से सभी जिलों के डीसी को पत्र लिख कर वसूली प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है.

11,388 आयकर भरने वालों ने हड़प लिए करोडों रुपये

कोरोना काल में किसान सम्मान निधि साधनहीन किसानों के लिए वरदान की तरह साबित हुई. वहीं, लालची लोगों ने साल के छह हजार हासिल करने में भी तिकड़में लगा डालीं. सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसानों के लिए पात्रता की शर्तें तय की हैं. इसमें साफ कहा गया है कि आयकर का भुगतान करने वाले इस राशि को पाने के हकदार नहीं होंगे. इस शर्त के साथ खिलवाड़ करते हुए हिमाचल प्रदेश के नौकरीपेशा और साधन संपन्न लोगों ने भी बेशर्मी का परिचय दिया. कुल 11,388 आयकर भरने वालों ने करोडों रुपये हड़प लिए.

जिलावार इतने लोगों ने ली राशि

जिलावार देखें तो बिलासपुर जिला में 1012, चंबा 391, हमीरपुर 915, कंगड़ा 2409, किन्नौर 51, लाहौल स्पीति 33, कुल्लू 753, मंडी 1889, शिमला 672 , सिरमौर 522, सोलन 1498 और ऊना जिला में 1243 आयकर दाताओं ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि ली है. इनका कुल आंकड़ा 11388 बनता है. इन लोगों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 59,761 किश्तें जमा हुई.

161 किसानों ने लौटाई रकम

इस तरह कुल 11 करोड़ 95 लाख 22 हजार की रकम इन किसानों के खातों में आई. पीएम किसान सम्मान निधि की राशि पाने वाले अपात्र किसानों में से 161 किसानों ने इस रकम को लौटा दिया है. करीब 17 लाख 82 हजार की राशि को इन्होंने सरकार को लौटा दिया है.

गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

राजस्व विभाग के एसीएस आरडी धीमान ने बाकी किसानों से सम्मान निधि की रकम की वसूली को उपायुक्तों को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने स्वयं सत्यापन के तहत गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है. इसी माह वसूली के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, विपक्ष ने इस मामले में जयराम सरकार को घेरा है.

ये भी पढ़ें- पहल: शिमला के संजौली कॉलेज की एनएसएस इकाई ने शुरू किया 'पढ़ो और पढ़ाओ' अभियान

शिमलाः धरतीपुत्रों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी किसान सम्मान निधि योजना पर धनलोलुप लोगों ने अपने लालच के पंजे गड़ा दिए. देवभूमि हिमाचल प्रदेश में आयकर भरने वाले खाते-पीते लोगों ने साधनहीन कृषकों के हिस्से की किसान सम्मान निधि को भी नहीं छोड़ा. कुल 11,388 लोगों ने किसान सम्मान निधि के 11.39 करोड़ रुपये हड़प लिए.

सभी जिलों के डीसी को लिखा गया पत्र

मामले का खुलासा होने के बाद अब राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखकर वसूली के आदेश दिए हैं. आयकर विभाग के डाटा के साथ मिलान करने पर हिमाचल सरकार को मामले का पता चला. अब राजस्व विभाग ने इस रकम की वसूली के लिए सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखा है. राज्य सरकार के राजस्व विभाग के एसीएस आरडी धीमान की तरफ से सभी जिलों के डीसी को पत्र लिख कर वसूली प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है.

11,388 आयकर भरने वालों ने हड़प लिए करोडों रुपये

कोरोना काल में किसान सम्मान निधि साधनहीन किसानों के लिए वरदान की तरह साबित हुई. वहीं, लालची लोगों ने साल के छह हजार हासिल करने में भी तिकड़में लगा डालीं. सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसानों के लिए पात्रता की शर्तें तय की हैं. इसमें साफ कहा गया है कि आयकर का भुगतान करने वाले इस राशि को पाने के हकदार नहीं होंगे. इस शर्त के साथ खिलवाड़ करते हुए हिमाचल प्रदेश के नौकरीपेशा और साधन संपन्न लोगों ने भी बेशर्मी का परिचय दिया. कुल 11,388 आयकर भरने वालों ने करोडों रुपये हड़प लिए.

जिलावार इतने लोगों ने ली राशि

जिलावार देखें तो बिलासपुर जिला में 1012, चंबा 391, हमीरपुर 915, कंगड़ा 2409, किन्नौर 51, लाहौल स्पीति 33, कुल्लू 753, मंडी 1889, शिमला 672 , सिरमौर 522, सोलन 1498 और ऊना जिला में 1243 आयकर दाताओं ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि ली है. इनका कुल आंकड़ा 11388 बनता है. इन लोगों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 59,761 किश्तें जमा हुई.

161 किसानों ने लौटाई रकम

इस तरह कुल 11 करोड़ 95 लाख 22 हजार की रकम इन किसानों के खातों में आई. पीएम किसान सम्मान निधि की राशि पाने वाले अपात्र किसानों में से 161 किसानों ने इस रकम को लौटा दिया है. करीब 17 लाख 82 हजार की राशि को इन्होंने सरकार को लौटा दिया है.

गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

राजस्व विभाग के एसीएस आरडी धीमान ने बाकी किसानों से सम्मान निधि की रकम की वसूली को उपायुक्तों को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने स्वयं सत्यापन के तहत गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है. इसी माह वसूली के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, विपक्ष ने इस मामले में जयराम सरकार को घेरा है.

ये भी पढ़ें- पहल: शिमला के संजौली कॉलेज की एनएसएस इकाई ने शुरू किया 'पढ़ो और पढ़ाओ' अभियान

Last Updated : Dec 16, 2020, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.