शिमलाः राजधानी शिमला में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे 108 व 102 कर्मचारियों ने सरकार व एडीसी शिमला के आश्वासन के बाद अपनी हड़ताल सोमवार को वापस ले ली है, लेकिन कर्मचारियों ने इस शर्त पर काम पर वापस जाने के लिए हामी भरी कि मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कर्मचारियों के मुद्दों पर अहम बैठक होगी.
सोमवार को 108 व 102 कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बाबा की अध्यक्षता में एडीसी अपूर्व देवगन से मिला. इस दौरान कर्मचारियों ने एडीसी शिमला को कर्मचारियों के साथ हुए प्रताड़ना के बारे में पूरी जानकारी दी. इस पर एडीसी ने आश्वासन दिया कि सरकार कर्मचारियों के साथ बैठक की जाएगी और समस्या का हल निकाला जाएगा. इस आश्वासन पर कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ली है.
इस मौके पर इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बाबा ने कहा कि दो दिन से कर्मचारी हड़ताल पर थे. ऐसे में एडीसी शिमला ने वार्ता के लिए बुलाया था. इस दौरान कर्मचारियों की समस्या पर बात हुई. वहीं, कर्मचारियों की परेशानी का फोन के माध्यम स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी को भी बताया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में सरकार के साथ मंगलवार को बैठक किए जाने का फैसला लिया है. इस बैठक में स्वास्थ सचिव, निदेशक एनएचएम और यूनियन के पदाधिकारी शामिल होंगे, जिसके बाद अंतिम फैसला होगा.
यह हैं कर्मचारियों मांग
कर्मचारियों की मांग है कि कंपनी प्रबंधक को हटाया जाए. कर्मचारियों को प्रताड़ित करना बंद किया जाए और इसके अतिरिक्त वेतन में कटौती नहीं की जाए. साथ ही निकाले गए कर्मचारियों व ट्रांसफर किए गए कर्मचारियों को बहाल किया जाएगा. कोविड-19 के समय में कर्मचारियों काटे गए वेतन को भी दिया जाए.
ये भी पढ़ें- कृषि विभाग की लापरवाही! फूलगोभी का बीज बताकर किसानों को दिए सरसों के बीज
ये भी पढ़ें- मंडी में कोरोना से 3 लोगों की मौत, प्रदेश में अब तक 440 से अधिक लोगों की गई जान