शिमला: प्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना की रफ्तार कम होती जा रही है, वैसे सरकार भी पहले की तरह व्यवस्था चालू कर रही है. 5 जनवरी को कैबिनेट की बैठक में बसों में 100 फीसदी सवारी बिठाने का निर्णय हुआ था, उसकी अब अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
वोल्वो बस का संचालन शुरू
अब बसों में 100 फीसदी सवारी बिठा सकते हैं. यही नहीं अब बाहरी राज्य के लिए वोल्वो बस भी शुरू हो गई है. ऐसे में काफी संख्या में पर्यटक हिमाचल आ सकते है. कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने पहले 50 फीसदी सवारी बिठाने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन अब कोरोना के मामले कम होने के चलते सरकार ने 100 फीसदी सवारी बिठाने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
कोरोना के मामलों में कमी
बता दें की अब प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आने लगी है. अब एक्टिव मामलों की संख्या एक हजार से भी कम रह गई है. प्रतिदिन 100 से कम कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं. इसके चलते प्रदेश सरकार ने बसों को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने के आदेश जारी कर दिए हैं.