ETV Bharat / city

युवा कांग्रेस का आरोप, पूर्व CM वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिकाओं की हो रही अनदेखी

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 9:04 AM IST

युवा कांग्रेस ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिकाओं की अनदेखी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. युवा कांग्रेस ने पट्टिकाओं के गायब होने को सीधे-सीधे भाजपा कार्यकर्ताओं की शरारत करार दिया है.

Former chief minister Virbhadra Singh's foundation stone plaques
वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिकाओं की अनदेखी

नाहन: युवा कांग्रेस नाहन ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की. युवा कांग्रेस ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिकाओं की अनदेखी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

युवा कांग्रेस का कहना है कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में कुछ जगहों से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिकाएं गायब है. वहीं, कई स्थानों पर पट्टिकाओं की अनदेखी की जा रही है. युवा कांग्रेस ने पट्टिकाओं के गायब होने को सीधे-सीधे भाजपा कार्यकर्ताओं की शरारत करार दिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ओपी ठाकुर ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में नाहन विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जिन पुलों के शिलान्यास किए थे, उन 2 से 3 पुलों से शिलान्यास पट्टिकाएं गायब हैं. वहीं, अन्य शिलान्यास पट्टिकाएं भी गलत जगहों पर लगी हुई है जबकि उद्घाटन के साथ ही शिलान्यास पट्टिकाएं भी निर्धारित स्थल पर ही लगाई जाती है.

युवा कांग्रेस ने कहा कि 8 से 10 स्थान है, जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री की शिलान्यास पट्टिकाओं की अनदेखी की जा रही है. लिहाजा मामले को लोक निर्माण विभाग से उठाया गया है, जिसे विभाग ने खुद भी स्वीकार किया. एक्सईएन से जवाब मांगा गया है. इस पर एफआईआर भी दर्ज हुई है. युवा कांग्रेस ने यह ऐलान भी किया कि यदि इस दिशा में जल्द उचित कदम नहीं उठाए गए तो युवा कांग्रेस इस गंभीर मुद्दे पर प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की धरोहर: चिट्ठियों से लेकर E-mail तक शिमला जनरल पोस्ट ऑफिस की कहानी

नाहन: युवा कांग्रेस नाहन ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की. युवा कांग्रेस ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिकाओं की अनदेखी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

युवा कांग्रेस का कहना है कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में कुछ जगहों से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिकाएं गायब है. वहीं, कई स्थानों पर पट्टिकाओं की अनदेखी की जा रही है. युवा कांग्रेस ने पट्टिकाओं के गायब होने को सीधे-सीधे भाजपा कार्यकर्ताओं की शरारत करार दिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ओपी ठाकुर ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में नाहन विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जिन पुलों के शिलान्यास किए थे, उन 2 से 3 पुलों से शिलान्यास पट्टिकाएं गायब हैं. वहीं, अन्य शिलान्यास पट्टिकाएं भी गलत जगहों पर लगी हुई है जबकि उद्घाटन के साथ ही शिलान्यास पट्टिकाएं भी निर्धारित स्थल पर ही लगाई जाती है.

युवा कांग्रेस ने कहा कि 8 से 10 स्थान है, जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री की शिलान्यास पट्टिकाओं की अनदेखी की जा रही है. लिहाजा मामले को लोक निर्माण विभाग से उठाया गया है, जिसे विभाग ने खुद भी स्वीकार किया. एक्सईएन से जवाब मांगा गया है. इस पर एफआईआर भी दर्ज हुई है. युवा कांग्रेस ने यह ऐलान भी किया कि यदि इस दिशा में जल्द उचित कदम नहीं उठाए गए तो युवा कांग्रेस इस गंभीर मुद्दे पर प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की धरोहर: चिट्ठियों से लेकर E-mail तक शिमला जनरल पोस्ट ऑफिस की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.